लड़की ने सगाई से मना किया, 4 लड़कों संग उठाया; भीड़ ने पीट-पीटकर बिगाड़ा हुलिया

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
लड़की ने सगाई से मना किया, 4 लड़कों संग उठाया; भीड़ ने पीट-पीटकर बिगाड़ा हुलिया

गुना. वैलेंटाइन डे के मौके पर कुछ लड़कों ने एक सेल्सगर्ल को कि़डनैप करने की कोशिश की। लड़के कार में बैठकर इंदौर से गुना आए थे। यहां 23 साल की युवती को जबरदस्ती कार में बिठाने लगे। युवती ने विरोध करते हुए चिल्लाया तो आसपास मौजूद भीड़ ने युवती को बचा लिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने 2 युवकों को बुरी तरह पीटा बाकी 3 युवक मौके से फरार हो गए। घटना नानाखेड़ी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास 14 फरवरी की है। 



सगाई से मना कर दिया था: युवती गुना की सिटी कॉलोनी में किराए से रहती है। युवती के मामा दुर्गा अलावा ने बताया कि पिछले साल धार के रहने वाले दिनेश दुड़बे से उसकी भांजी की शादी चल रही थी। रिश्ता पंसद नहीं आया था। इस वजह से सगाई के लिए मना कर दिया था। ये बात दिनेश को नागवार गुजरी। 




indore

भीड़ ने युवकों को पीटा।




कार अड़ाकर युवती को रोका: 14 फरवरी को दिनेश दुड़बे, उसका भाई, तीन और साथियों के साथ कार से गुना आए। युवती घर से शोरुम जाने के लिए निकली थी। रास्ते में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास आरोपियों ने युवती को रोक लिया। युवती ने फोन लगाकर अपने मामा दुर्गा अलावा को बुलाया। इसी बीच लड़कों ने जबरदस्ती करते हुए उसे कार में बिठाने की कोशिश की। आसपास मौजूद भीड़ ने युवती को बचाया। इसके बाद भीड़ ने दिनेश दुड़बे और उसके भाई को बुरी तरह पीटा। भीड़ ने दोनों युवकों के कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों की कार में भी तोड़फोड़ भी की। बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, तीन अन्य युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। 


no means no किडनैपिंग इंदौर MP गुना Valentine day kidnapping वैलेंटाइन डे Crime guna Indore girl kidnapping