बैतूल: काले जादू के शक में बेरहमी से ऐसे की हत्या, पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया

author-image
एडिट
New Update
बैतूल: काले जादू के शक में बेरहमी से ऐसे की हत्या, पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया

बैतूल में 3 दिन पहले हुए अंधे कत्ल का हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। तीन आरोपियों ने पूरे गांव को जादू टोने से बचाने के लिए इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया था। थाना आठनेर के केलवेहरा में ग्रामीण गुलसिंह की 5 दिसंबर को उसके खेत में खून से सनी लाश मिली थी। पुलिस को पहले से ही जादू टोने के शक में हत्या का अंदेशा था जो सही साबित हुआ।

जादू टोने के शक में की हत्या

पुलिस पुछताछ में सामने आया कि गांव के अलकेश की मां बीमार रहती थी, जबकि हेमराज के पैरों में दर्द रहता था। जिसका शक वे गुलसिंह के जादू पर करते थे। गांव का वीनू भी गुलसिंह पर पूरे गांव को जादू करने का शक करता था। तीनों ने इसीलिए उसे खत्म करने की योजना बनाई थी। हालांकि गुलसिंह कोई जादूगर नहीं बल्कि सामान्य झाड़ फूंक करता था।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

मामले में पहले गुलसिंह के भतीजे पर पुलिस को शक था लेकिन उससे की गई पूछताछ में मामला दूसरा ही निकला। तीनों आरोपी घटना वाली रात राम से मिले थे, जिससे इस हत्या का भेद खुल गया। तीनो आरोपी राम से मिलने के बाद गुलसिंह से मिलने खेत पर पहुंचे और धारदार चाकू से गुलसिंह के छाती एवं पेट पर चाकू से वार किया। तीनों ने पत्थर के पाठ से गुलसिंह के सिर पर बारी-बारी से कुचल कर हत्या कर गोदड़ी ढाक कर अपने घर भाग गए।पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

On suspicion of witchcraft in Betul
Advertisment