दो दिन और, उसके बाद देश आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा होगा.. हर रोज एक नए सियासी बदलाव और उलटफेर को देख चुका देश पहली बार तिरंगे पर भी रार देख रहा है.. वैसे तो तिरंगा देश का ही रंग है लेकिन देश की ताकत बने ये तीन रंग इस बार नेहरू और मोदी के रंग में बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं. देश की सड़कों, झरनों और घरों पर तिरंगा लहराया जा रहा है... सोशल मीडिया पर डीपी बदल कर देशभक्ति जताई जा रही है... अब तक धर्म के नाम पर तेरा मेरा हो रहा था... अब तिरंगे के रंग पर भी, तेरा तिरंगा और मेरा तिरंगा की जंग छिड़ गई है... इस 15 अगस्त को आपके घर पर, कार पर या शर्ट पर लगे तिरंगे का रंग क्या है? क्या आपका तिरंगा, मेरे तिरंगे से अलग है ? आपका तिरंगा नेहरू वाला है या मोदी वाला ? ये सवाल चुभते भी हैं और अजीब भी लगते हैं... देश को आजादी मिले 75 साल हो गए हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि तिरंगे से जुड़ा भी ऐसा कोई सवाल पूछा जाएगा... सवाल तो एक तरफ रखिए साहब यहां तो नेताओं में भी अपने अपने तिरंगे को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए डीपी बदलने की होड़ भी लगी हुई है.... आपके पास कुछ वक्त हो तो बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की डीपी पर नजर जरुर मारिएगा... तिरंगे को लेकर तेरा और मेरा करने की होड़ कहां तक है... आपको समझते देर नहीं लगेगी...