करवा चौथ के दिन ही पत्नी ने की पति की झाड़ू से पिटाई , जान बचाकर पति पहुंचा मुरैना पुलिस की शरण में

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
करवा चौथ  के दिन ही पत्नी ने की पति की झाड़ू से पिटाई , जान बचाकर पति पहुंचा मुरैना पुलिस की शरण में

श्याम मोहन डंडोतिया ,MORENA. आज करवाचौथ है और देश भर में करोड़ों महिलायें  अपने पति की लम्बी उम्र के लिए निर्जला व्रत रख रहीं है और शाम को उनकी पूजा भी करेंगी।  किसी भी पति के लिए आज का दिन भले ही सौभाग्य का हो लेकिन आज के दिन भी एक ऐसा अभागा पति भी है जिसकी पत्नी ने उसे झाड़ू से पीट-पीटकर घायल कर दिया । मामला इतना बढ़ गया कि घायल पति अपने आप को बचाने के लिए पुलिस की शरण में थाने जा पहुंचा । यह मामला मुरैना जिले का है जिसमें एक महिला ने अपने पति को इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। 



ये है मामला 



 मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराजा पुरा रोड स्थित बिजली घर के पास का है । जहां सुबह- सुबह एक महिला ने अपने उस पति को जिसे चांद की तरह पूजना  था, लेकिन उलटे उसे  झाड़ू से मार-मार कर घायल कर दिया।  पति की दुर्दशा और घायल अवस्था को देख महिला के ससुर व सास ने आकर बचाने की कोशिश की । तब जाकर कहीं घायल पति अपने आप को बचाने के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस की शरण में पहुंचा । करवा चौथ के दिन पति की पूजा शाम को चांद को देख कर की जाती है लेकिन आज ऐसे अभागे पति आली हुसैन को उसकी पत्नी ने सूर्योदय के समय से ही झाड़ू से पीट पीट कर घायल कर दिया इस मारपीट में पति अली हुसैन को आंख में गंभीर चोट भी पहुंची है । पुलिस ले पति अली और पत्नी सितारा के बयान लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है । 



पति बोला मोबाइल पर कर रही थी बात 



 घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया फिर वहां पुलिस भी पहुँच गयी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी बच्ची को अंदर से बैठक में ले जा रहा था और उसकी पत्नी मोबाइल पर बात कर रही थी उसने इसको लेकर उससे कहा  तो वह गुस्से से लाल-पीली हो गयी और पास ही पड़े झाड़ू को उठाकर उसे पीटना शुरू कर दिया जिससे वह घायल हो गया।  बाद में घर वालों ने उसे बचाया।  


Husband thrashed on Karva Chauth woman beat husband with broom husband thrashed in Morena controversy over refusing to talk on mobile करवा चौथ पर पति की पिटाई महिला ने पति को झाड़ू से पीटा मुरैना में पति की पिटाई मोबाइल पर बात करने से मना करने पर विवाद