JABALPUR:महापौर के 3 प्रत्याशियों के फॉर्म होल्ड पर, ठाड़ेश्वर से मंगाई रसीदें, रईस से भराया टैक्स

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:महापौर के 3 प्रत्याशियों के फॉर्म होल्ड पर, ठाड़ेश्वर से मंगाई रसीदें, रईस से भराया टैक्स

jabalpur. सोमवार को नगरीय निकाय चुनावों की प्रक्रिया के तहत जबलपुर जिला निर्वाचन कार्यालय में उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी चली। इस दौरान रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा एक-एक नाम निर्देशन पत्र की सघनता से जांच की गई। नाम निर्देशन पत्रों के एक-एक खण्ड में निर्दिष्ट खानों में भरी गई जानकारी की तस्दीक की गई। 





3 मेयर प्रत्याशियों के पर्चे होल्ड पर




स्क्रूटनी के दौरान कई प्रत्याशियों को घर से मुख्यालय और मुख्यालय से घर के चक्कर लगवाए गए। शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष और मेयर उम्मीदवार ठाड़ेश्वर महावर के मेयर उम्मीदवारी के नाम निर्देशन पत्र में बिजली के बिल और टैक्स रसीद की छायाप्रति संलग्न  थी। जिसके बाद उनसे बिलों की ओरिजनल रसीदें तलब करते हुए फॉर्म होल्ड कर दिया गया। जबकि ठाड़ेश्वर ने ओरिजनल रसीदें पार्षद उम्मीदवारी के फॉर्म के साथ संलग्न कर रखी थीं। 





टैक्स भरा नहीं और भर दिया फार्म




वहीं आम आदमी पार्टी के मेयर उम्मीदवार रईस वली के फॉर्म में भी खामी पाई गई। उनका टैक्स अब तक बकाया था जिसके बाद रिटर्निंग ऑफीसर्स ने टैक्स अदा कर एनओसी लाने के लिए कहते हुए रईस वली का परचा होल्ड कर दिया। इसी तरह निर्दलीय उम्मीदवार शशि बघेल का नाम वोटरलिस्ट में न पाए जाने पर उनसे संबंधित दस्तावेज तलब किए गए हैं। 





यहां भी फंसा जाति प्रमाण पत्र का पेंच




वार्ड नंबर 51 से शबाना बेगम नाम की उम्मीदवार के जाति प्रमाण पत्र पर संदेह होने पर उनके परचे की स्क्रूटनी भी रोक दी गई। दरअसल उनके जाति प्रमाण पत्र दस्तखत और जारी नंबर का मिलान नहीं हो पाया। एसडीएम रांझी द्वारा जारी उक्त जाति प्रमाण पत्र की तस्दीक खुद एसडीएम रांझी ऋषभ जैन कर रहे थे जबकि प्रमाण पत्र में साइन अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के थे।


Jabalpur News Jabalpur जबलपुर नाम निर्देशन पत्र जबलपुर न्यूज़ NNJ NAGAR NIGAM ELECTION Skrutni nomination form स्क्रूटनी पर्चे होल्ड पर