Jabalpur. जबलपुर में 10 दिवसीय अग्निवीर भर्ती के पहले ही दिन पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है जो सेना की वर्दी में अग्निवीर भर्ती के उम्मीदवारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रकम ऐंठ रहा था। इस बात की सूचना मिलते ही आर्मी इंटेलिजेंस अलर्ट हो गई, टीम ने वर्दी पहने हुए आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास दबोचा और पूछताछ के बाद गोराबाजार थाना पुलिस के हवाले कर दिया। आर्मी अधिकारियों के प्रतिवेदन पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गोराबाजार पुलिस ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस को सूचना मिली थी कि एक शख्स सेना की वर्दी पहने हुए अग्निवीर उम्मीदवारों से नौकरी दिलाने के बहाने रकम ऐंठ रहा है। जिस पर इंटेलिजेंस विंग ने रेलवे स्टेशन से राहुल सिंह चौहान नाम के शख्स को हिरासत में लिया। आरोपी मूलतः सीधी का रहने वाला है। तिलहरी स्थित जिस होटल में वह ठहरा था वहां तलाशी के दौरान सेना की वर्दी समेत सैनिकों के साथ कई फोटो बरामद हुए। आरोपी ने खुदको सेना के अस्पताल में कार्यरत होना बताया है लेकिन जांच पड़ताल करने पर वह सेना से संबंधित किसी विभाग में पदस्थ नहीं पाया गया।
इधर उत्साह के साथ शामिल हुए युवा
दूसरी तरफ अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले दिन 3840 युवाओं ने फिजिकल टेस्ट में भाग लिया जिसमें से 228 युवाओं का चयन अगले राउंड में हुआ है। भर्ती के लिए रिपोर्टिंग टाइम रात साढ़े 12 बजे रखा गया है। जिसके चलते जैक राइफल्स मार्ग पर युवाओं की भीड़भाड़ रही। हालांकि बारिश के चलते युवा थोड़े परेशान भी दिखाई दिए लेकिन भर्ती प्रक्रिया का उत्साह बिल्कुल फीका नहीं दिखाई दिया।
भटकाव भी झेलते दिखाई दिए युवा
प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद अनेक युवा भटकते भी दिखाई दिए। अनेक युवाओं ने इस बात पर नाराजगी भी जाहिर की। युवाओं का कहना था कि बारिश के मौसम में हो रही भर्ती के दौरान बारिश से बचने के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। युवाओं का कहना था कि पूरी रात परेशान करने के बाद फिजिकल टेस्ट लिया गया जो कि न्यायपूर्ण नहीं है। वहीं रिपोर्टिंग टाइम बीत जाने के बाद अनेक युवाओं को गेट के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया, इस दौरान भी बड़ी तादाद में युवाओं ने अपना रोष प्रकट किया।