एक बार फिर MP के शिवालयों में उमड़ी भीड़, देव प्रतिमाओं के जल पीने का दावा

author-image
एडिट
New Update
एक बार फिर MP के शिवालयों में उमड़ी भीड़, देव प्रतिमाओं के जल पीने का दावा

भोपाल. मध्यप्रदेश के कई शहरों में एक बार फिर प्रतिमाओं के जलपान करने की खबरें आ रही हैं। देवी प्रतिमाओं के जल पीने की खबरों के बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में उमड़े हैं। गौरतलब है कि कई वर्षों पहले भी देशभर में ऐसी ही खबरें आने के बाद हलचल मच गई थी। कई लोग इसे अंधविश्वास बताते रहे तो कई लोग इसे वैज्ञानिक कारण बताते रहे।



मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे: मध्यप्रदेश के इंदौर और खंडवा से प्रतिमाओं के दूध पीने की खबरें आने से लोग मंदिरों में उमड़ रहे हैं। कई लोग यह देखने भी उमड़ रहे हैं कि इसमें कितनी सच्चाई है। इसलिए मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इंदौर के मल्हारगंज, सुखलिया ग्राम और धार रोड के मंदिरों में ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। धार रोड के हरीओम नगर स्थित नैना देवी मंदिर में नंदी प्रतिमा को जल पिलाने के लिए लोग उमड़ रहे हैं। कई लोग इसे चमत्कार मानकर मंदिरों में उमड़ रहे हैं, जबकि कई लोग इसे अंधविश्वास बता रहे हैं।



लोगों का दावा: मालवा और निमाड़ क्षेत्र के भी कई शहरों से ऐसी ही सूचनाएं आ रही हैं। मंदसौर जिले में भी कई मंदिरों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि यह कोई अफवाह नहीं है, ऐसा मंदिरों में हो रहा है। नंदी की प्रतिमा जल पी रही है। चम्मच में पानी भरने पर वह धीरे-धीरे गायब हो रहा है।



ऐसे फैली सूचना: मंदसौर शहर के बाफना जिनिंग वाली गली में स्थित महादेव मंदिर से शुरू हुआ सिलसिला पूरे जिले में फैल गया। शामगढ़ के बस स्टैंड स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर में भी नंदी प्रतिमा के जल पीने की खबर फैलते ही भीड़ उमड़ने लगी। कई लोग दर्शन करने भी पहुंच रहे हैं। मल्हारगढ़ में भी चौमुखेश्वर महादेव मंदिर में नंदी की प्रतिमा द्वारा जल पीने की सूचना पर मंदिर में महिलाओं की भीड़ लग गई। जिले के ही सुवासरा, सीतामऊ के राधा बावड़ी मंदिर में भी काफी भक्त पहुंचे।

 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश इंदौर Indore superstition अंधविश्वास Khandwa खंडवा Temple मंदिर faith आस्था milk दूध statues प्रतिमाओं