बड़वानी में डेढ़ वर्षीय बच्ची का खून लाल के बजाय सफेद, डॉक्टर बीमारी पता करने में जुटे 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बड़वानी में डेढ़ वर्षीय बच्ची का खून लाल के बजाय सफेद, डॉक्टर बीमारी पता करने में जुटे 

रंकेश वैष्णव, Barwani. अभी तक आपने खून का रंग लाल ही देखा होगा लेकिन यदि हम आपसे कहें कि खून सफेद भी हो सकता है तो आप चौंक जाएंगे लेकिन यह सही है। दरअसल बड़वानी-खेतिया की डेढ़ वर्षीय मासूम का ब्लड सफेद है। मासूम के पिता का दावा है कि मामूली सर्दी, खांसी, बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह पर करवाई थी तो खून लाल की बजाय सफेद रंग का निकला। 



अशोक नगर खेतिया के रहने वाले इमरान का कहना है  कि उनकी डेड़ साल की मासूम अनाया जिसको सर्दी,खांसी बुखार के बाद वे उसे शहादा (महाराष्ट्र) एक डॉक्टर को दिखाने गए थे जहां डॉक्टर ने खून की जांच के लिखा लेकिन जब खून का सैंपल लिया गया तो उसका रंग लाल की बजाए सफेद निकला





मुंबई और यूके भेजा गया सैंपल





यह देखकर डॉक्टर चौंक गये और उसे धुलिया के माहेरा हॉस्पिटल डॉ  संजय जोशी के पास भेजा गया जहां से उसे डॉ जोशी ने मुंबई के अस्पताल जांच के लिये भिजवाया और वहां से उसके खून का सैंपल ब्रिटेन जांच के लिए भेजा गया ताकि उसके रंग या फिर बीमारी का पता चल सके लेकिन देरी के कारण भेजा गया सैंपल खराब हो गया जिससे बीमारी का पता नहीं लग पाया हालांकि इस मामले में जिला अस्पताल में पदस्थ सीएमएचओ डॉक्टर अनीता सिंगारे से बात की तो उन्होंने जानकारी न होने के चलते कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।



 



डेढ़ वर्षीय बच्ची अनोखी बीमारी से ग्रसित खून लाल के बजाय सफेद unique disease in barwani बड़वानी न्यूज blood white instead of red Barwani News