कुएं में गिरी डेढ़ साल की बच्ची, पुलिस नहीं पहुंची; लोगों ने सकुशल बाहर निकाला

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कुएं में गिरी डेढ़ साल की बच्ची, पुलिस नहीं पहुंची; लोगों ने सकुशल बाहर निकाला

विदिशा. नंदवाना इलाके में 40 फीट गहरे सूखे कुएं में डेढ़ साल की बच्ची के गिरने से हड़कंप मच गया। बच्ची को बचाने के लिए लोग इकट्ठा हुए, पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद लोगों ने ही काफी कोशिशों के बाद बच्ची को बाहर निकाला। लोगों ने उस व्यक्ति को भी बाहर निकाला, जिसने बच्ची को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगाई थी।



मंदिर गई थी बच्ची की मां



डेढ़ साल की प्रियांशी की मां नरवाना के मंदिर में भजन कीर्तन के लिए गई थी। मां ने मासूम को कुएं के पास खेलने के लिए छोड़ दिया था। प्रियांशी खेलते-खेलते कुएं में गिर गई। बच्ची को बचाने के लिए एक व्यक्ति ने कुएं में छलांग लगा दी।



बड़ी मुश्किल से बच्ची को बाहर निकाला



कुएं में 10 फीट तक कचरा भरा हुआ है। प्रियांशी को बचाने के लिए लोगों ने बास्केट और बाल्टी कुएं के अंदर डाली, लेकिन बच्ची को बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद एक युवक कुएं में उतरा और बच्ची को रस्सी के सहारे पेट से बांधकर बाहर निकाला गया। इसके बाद कुएं में कूदे व्यक्ति को भी बाहर निकाला गया। बच्ची को मामूली चोट आई है और कुएं में कूदे व्यक्ति के पैर चोट लगी है।



कई बार की गई कुएं को बंद करने की मांग



कुआं सूख चुका है और जर्जर हो चुका है। लोगों ने कई बार प्रशासन से इसे बंद करने की मांग की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कुछ समय पहले गंजबासौदा के लाल पठार में एक बच्चे को बचाने की कोशिश में कुएं में कूदे 14 लोगों की जान चली गई थी। क्योंकि कुआं धंस गया था और सभी लोग मिट्टी में दब गए थे। ऐसी घटना कहीं और न हो इसलिए कुएं का उचित प्रबंध करना चाहिए।


MP News मध्यप्रदेश MP Vidisha विदिशा police पुलिस मध्यप्रदेश की खबरें girl बच्ची dry well सूखा कुआं