सागर में छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, एक छात्र की गई जान, 10 से ज्यादा बच्चे घायल; कलेक्टर-SP मौके पर पहुंचे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सागर में छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, एक छात्र की गई जान, 10 से ज्यादा बच्चे घायल; कलेक्टर-SP मौके पर पहुंचे

रमन अग्रवाल, SAGAR. सागर के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के चंद्रापुर गांव के पास 27 सितंबर को स्कूल बस पलट गई। बस पलटने से कक्षा 10वीं के एक छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद घायल बच्‍चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहतगढ़ लाया गया। यहां उनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घायलों की संख्या 10 से ज्यादा है। बस हादसे की खबर सुनते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सागर से कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक मौके पर पहुंचे हैं।



बस में 40 बच्चे सवार थे



जानकारी के अनुसार करीब 8:30 बजे राहतगढ़ में एक प्राइवेट स्कूल की बस राहतगढ़-खुरई रोड पर ग्राम चंद्राकर के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की खरब मिलते ही कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह समेत राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने घायल बच्चों को बस से बाहर निकाल कर 6 एंबुलेंस से राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सागर जिला अस्पताल से सिविल सर्जन द्वारा घटना स्थल पर एंबुलेंस भेजी गई, जिसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और दबा थीं। बस में स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल राहतगढ़, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल राहतगढ़ और लक्ष्य पब्लिक स्कूल राहतगढ़ के लगभग 40 बच्चे बस में मौजूद थे।



बस ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप



शुरुआती जांच से पता लगा है कि स्कूल बस का ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए बस ड्राइव कर रहा था। इसीलिए बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पलट गई। फिलहाल पुलिस और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी घायल बच्चों के इलाज के प्रबंध में जुटे हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में भर्ती किया गया है। वहीं 6 छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है। जिला प्रशासन ने बस मालिक और ड्राइवर पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

 


स्कूल बस पलटी सागर में स्कूल बस हादसा school bus overturned School bus accident in Sagar सागर न्यूज Sagar News
Advertisment