अमेजन से गांजे की डिलेवरी: तस्कर अभी भी एक्टिव, कंपनी के डेलिगेशन ने की SP से मीटिंग

author-image
एडिट
New Update
अमेजन से गांजे की डिलेवरी: तस्कर अभी भी एक्टिव, कंपनी के डेलिगेशन ने की SP से मीटिंग

भिंड. अमेजन कंपनी (Amazon Marijuana smuggling) के माध्यम से गांजे की तस्करी करने के मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। कंपनी की तरफ से भिंड पुलिस को बताया गया है कि जिस एड्रेस से गांजे की तस्करी की जा रही थी, उसी एड्रेस पर दस सेलर अभी भी रजिस्टर्ड है। जिनमें से छह सेलर एक्टिव है, जो अब तक गांजे के 360 पैकेट की डिलेवरी कर चुके हैं। इस तस्करी में 47 लाख का लेन-देन भी हुआ है। 26 नवंबर को अमेजन कंपनी की लीगल हेड और वकील समेत चार सदस्यीय दल ने एसपी से मुलाकात की। पिछले दिनों भिण्ड पुलिस ने अमेजन कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन गांजे की डिलेवरी (Marijuana online Delivery) करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया था।

अमेजन कंपनी का डेलिगेशन पहुंचा भिंड

इस मामले में भिण्ड और ग्वालियर समेत विशाखापट्टनम में भी गिरफ्तारियां हो चुकी है। बाबू टेक्स्ट (Babu Text) नाम से कंपनी रजिस्टर्ड कराकर उसके माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में गांजा सप्लाई किया जा रहा था। भिण्ड पुलिस द्वारा लगातार इस मामले में जांच की जा रही है। भिण्ड एसपी (Bhind SP) मनोज कुमार सिंह द्वारा दो दिन पहले ही अमेजन कंपनी से जांच में सहयोग करने की अपील की गई थी। जिसके बाद आज अमेजन कंपनी की लीगल हेड स्वाति अग्रवाल और वकील सुमंत नारंग समेत चार सदस्यों के दल ने भिण्ड पहुंचकर एसपी से मुलाकात की।

10 सेलरों का खुलासा

SP मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अमेजन कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है की जिस एड्रेस का उपयोग करके गांजे की सप्लाई की जा रही थी। उसी एड्रेस पर 10 सेलर और रजिस्टर्ड है, इनमें से छह सेलर अब तक तकरीबन 360 पैकेट डिलीवर कर चुके हैं, जिसमें 47 लाख रुपए का का लेनदेन भी हुआ है। हालांकि, अमेजन कंपनी के वकील ने मीडिया को बताया कि पुलिस की प्रश्नावली के हिसाब से जानकारी प्रदान की जा रही है। 

अमेरिकन एम्बेसी ने मांगी SP से जानकारी

SP ने बताया कि उनको दिल्ली से एजेंसी के द्वारा कॉल आया था। इसमें अमेजन कंपनी पर कार्रवाई से संबंधित से जानकारी मांगी गई थी। लेकिन SP ने जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अपने आप को उचित प्लेटफॉर्म ना होने का हवाला देते हुए कहा कि उनको जो भी जानकारी चाहिए वह पुलिस मुख्यालय भोपाल से ली जा सकती है।

गांजे की तस्करी bhind Marijuana smuggling bhind sp Smugglers still active Hemp delivery from Amazon Marijuana online Delivery Amazon Marijuana smuggling The Sootr