कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच शहर में बीते दिनों ऑनलाइन ठगी की कई वारदातें सामने आईं। जिसे लेकर संबंधित थानों और साइबर ऑफिस तक शिकायतें भी पहुंची और इन्हीं मामलों की जांच पुलिस कर भी रहीं है। लेकिन हाल ही में ऑनलाइन ठगी से जुड़ा एक और ताजा मामला फिर सामने आया है। इस बार बदमाशों और हैकर्स ने 1 ट्रांसपोर्ट संचालक अमित अग्रवाल को अपना निशाना बनाते हुए बड़ी ठगी कर डाली। अग्रवाल ने बताया कि, उनके खाते से बारी-बारी से लगातार ट्रांजेक्शन होने लगे। पहली बार में 19 हजार 999, दूसरी बार में 26-26 हजार, तीसरी बार में 13-13 हजार और आखिरी में 5 रूपये का ट्रांजेक्शन हुआ। इस तरह से अमित अग्रवाल के खाते से कुल 98 हजार 04 रूपये अज्ञात बदमाशों ने उड़ा लिए। ट्रांसपोर्ट संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस जांच में जुटी है।
आरोपी ने खुद को बताया CRPF में पदस्थ
नीमच शहर के प्राइवेट बस स्टैंड के पास सेंट्रल इंडिया ट्रांसपोर्ट है। इसके संचालक अमित अग्रवाल के पास वॉट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को CRPF में पदस्थ होने की बात कहते हुए घरेलू सामान को नीमच से इंदौर में शिफ्ट करने की बात कहते हुए ट्रक उपलब्ध कराने को कहा। इस पर ट्रांसपोर्ट संचालक अग्रवाल ने रोजाना की तरह सामने वाले व्यक्ति से बात की और डील फाइनल करते हुए ट्रक को तौल कांटे पर खड़ा होने की बात कही। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने ट्रक का नंबर और चालक का मोबाइल नंबर भी मांगा। इसके बाद बड़े अधिकारी का हवाला देते हुए ट्रांसपोर्ट के पैसे ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा और फोन काट दिया।
कुछ देर बाद आया दूसरे नंबर से फोन
कुछ देर बाद फिर दूसरे अनजान नंबर से फोन आया और इस बार सामने वाले अज्ञात व्यक्ति ने खुद को सीआरपीएफ का अधिकारी बताते हुए अग्रवाल के नंबर पर कोड या लिंक भेजने की बात कहीं और कहा की इस पर क्लिक करते ही उनका पूरा पेमेंट अकाउंट में आ जाएगा। अग्रवाल ने जैसे ही उस पर क्लिक किया, तो उनके अकाउंट से लगातार हजारों रूपये कट गए। पहले तो अग्रवाल को कुछ समझ नहीं आया। इसके बाद वो संबंधित बैंक पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपने अकाउंट को लॉक कराया। अग्रवाल ने पुलिस से मामले की शिकायत की है और जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए राशि वापस दिलाने की अपील की है। फिलहाल पुलिस शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश कर रही है।