इंदौर में सेक्स रैकेट: ऑनलाइन बुकिंग होते ही पहुंच जाती थीं लड़कियां, 6 अरेस्ट

author-image
एडिट
New Update
इंदौर में सेक्स रैकेट: ऑनलाइन बुकिंग होते ही पहुंच जाती थीं लड़कियां, 6 अरेस्ट

इंदौर. शनिवार को पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट (online sex racket) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दिल्ली, बनारस, महाराष्ट्र, उड़ीसा की 6 लड़कियां को गिरफ्तार किया है। वेबसाइट के जरिए लड़कियों (Indore Call girl) की डीलिंग होती थी। इसके बाद लड़कियां ग्राहक की डिमांड पर होटल या घर पहुंच जाती थीं। जिस्मफरोशी का ये काला कारोबार महालक्ष्मी नगर में स्थित एक फ्लैट में चल रहा था। इससे तीन दिन पहले 16 नवंबर को भी पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था।

इस तरह हुआ सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

लसूड़िया थाना TI इंद्रमणि पटेल के मुताबिक, पहले की कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि एस्कॉर्ट सर्विस की तीन बेवसाइट है। इनके जरिए लड़कियों की बुकिंग होती है। इंदौर में कई दलाल है जो फ्लैट, होटलों में लड़कियां सप्लाई करते हैं।

पुलिस के कहने पर आरोपित नीरज ने एक वेब साइट के जरिए साथी दलाल मोहम्मद यमन उर्फ समीर से लड़की की मांग की तो वह तैयार हो गया। पुलिस ने ग्राहक बनकर महालक्ष्मी नगर स्थित समीर के फ्लैट पर छापामार कार्रवाई की। इस रेड में पुलिस ने तीन दलालों को गिरफ्तार किया है। जबकि देह व्यापार में शामिल 6 लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया है।

अश्लील वीडियो भी पुलिस को मिले

पुलिस के मुताबिक, कई लड़कियों से फोटो और अश्लील वीडियो भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के फ्लैट से आपत्तिजनक सामग्री, शराब की बोतलें और मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस को वॉट्सऐप पर ग्राहकों, दलालों से चेटिंग भी मिली है।

13 नवंबर को भी पुलिस ने की थी कार्रवाई

इंदौर पुलिस ने 13 नवंबर को सेक्स रैकेट (Indore Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है। विजयनगर थाना पुलिस ने लव होटल में छापेमारी (Love Hotel Raid) की। इस रेड में पुलिस ने 5 लड़कियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को आपत्तिजनक सामान मिला है। पकड़ी गई लड़कियों में एक बांग्लादेश, दो मुंबई, एक खंडवा और एक कोलकाता की रहने वाली है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो दलाल सोनू ठाकुर और प्रदीप जोशी को भी अरेस्ट किया है।

Sex racket call girl dealing इंदौर में कॉल गर्ल ऑनलाइन बुकिंग The Sootr ऑनलाइन सेक्स रैकेट Indore Call girl online sex racket