शहडोल. पुलिस ने नशीली दवा का कारोबार करने वाले दो शातिर बदमाशों को शहडोल (shahdol) में गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी मेडिकल स्टोर की आड़ में कुरियर के जरिए नशीली दवा मंगाकर सप्लाई करते थे। शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया। इसके तहत नशे के कारोबरियों पर बड़ी कार्रवाई की है।
लाखों का सामान बरामद
पुलिस ने धनपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले तौसीफ रजा को पकड़ा है। तौसीफ फर्जी मेडिकाल स्टोर की आड़ में कुरियर कंपनी के जरिए बड़े पैमाने में प्रतिबंधित कफ सिरप मंगाकर उसे अनुपपूर जिले में भेजता था। यहां चचाई थाना क्षेत्र के चिल्हारी में रहने वाले अपने साथी मुस्तफा के साथ मिलकर महंगे दामो में बेचते थे। शहडोल पुलिस ने कार में 5 पेटी 6 सौ नग कफ सिरप बरामद किया है। यह सिरप नशा करने वालों की डिमांड पर सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने सिरप, मोबाइल, कार समेत लाखों का सामान बरामद कर कार्रवाई की है।