New Update
/sootr/media/post_banners/36394ec023a14a6a119c4fc4f1974a6b81456a0f9470b01d72837e0a6ce20b56.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अशोकनगर. अशोकनगर (ashoknagar) नगर पालिका (municipality) पीके सिंह (pk singh) का एक अश्लील वीडियो वायरल (video viral) होने की खबर कुछ दिन पहले प्रकाशित हुई थी। इसके बाद यह मामला जिले भर में चर्चित हो गया ।साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी मामला पहुंच गया है। अब इस मामले में जांच कराए जाने की बात सामने आई है। नगर पालिका सी एम ओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वहीं नगर पालिका अशोकनगर में पदस्थ पीके सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अशोभनीय ऑडियो वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण और अपील नियम 1966 के तहर और मध्य प्रदेश नगर पालिका सेवा कार्यपालन नियम 1973 के नियम 36 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही निलंबन (suspended) अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन और विकास ग्वालियर रखा गया है।
उघर सीएमओ ने इसे पुराना एवं निजी मामला बताया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 7-8 साल पुराना है। तब भी यही पीके सिंह नपा में सीएमओ थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो में न केवल आपत्तिजनक चीजें हैं। बल्कि कई दूसरी चीजें भी इस वीडियो के साथ सामने आई है।
सीएमओ इस वीडियो में अपनी महिला मित्र से चर्चा कर रहे हैं। जिसमें वह खुद को शहर का डॉन बता रहा है ,साथ ही कह रहा है कि कलेक्टर की भी हिम्मत नहीं है कि मैं उस पर सीधे कार्रवाई करें। इसके अलावा इस वीडियो में एक महिला मित्र को 50 लाख रु देने तक का लालच दे रहा है। सीएमओ ने खुद को 10 करोड़ों की प्रॉपर्टी का आसामी बताया है।
दरअसल वायरल वीडियो में महिला खुद को नगरपालिका में परमानेंट कर्मचारी बनाने की बात सीएमओ से कह रही है। वीडियो में सीएमओ अपने घर मे काम करने वाले लोगों को परमानेंट करने की बात भी कह रहे है। मीडिया ने यह मामला कलेक्टर के संज्ञान में लाया था। जिस पर उनका कहना था कि कार्रवाई के लिये शासन स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है। साथ ही नपा में यदि किसी को गलत तरीके से फायदा दिया गया है, तो उसकी भी जांच कराई जायेगी।