केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 16 जुलाई को मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को पत्र लिखा और पत्र में मप्र के नाकों पर हो रही अवैध वसूली की पोल खोल दी थी.. लिखा था कि इससे मप्र का नाम खराब हो रहा है इसलिए तत्काल ही इसपर कोई एक्शन लिया जाए। पत्र लिखे हुए 15 दिन हो चुके हैं.. क्या नाकों पर वसूली बंद हुई ? केंद्रीय मंत्री की बात को गंभीरता से लिया गया। द सूत्र ने महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर मौजूद चेकपोस्ट बालसमंद पर जाकर इसका जायजा लिया तो आपको जानकर हैरानी होगी कि केंद्रीय मंत्री के पत्र को भी अधिकारियों ने तवज्जो नहीं दी..