New Update
/sootr/media/post_banners/5e922f10499ab50f1269fdab8a6344f3402981a9201117aba7edf80d2dc06b6a.jpeg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
PANNA. यहां के ग्राम पिपरिया कला (Village Pipariya Kala) में अज्ञात लोगों ने भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा तोड़ दी। इसको लेकर क्षेत्र में आक्रोश है। मामले की रिपोर्ट ग्रामीणों द्वारा रैपुरा थाने (Raipura Police Station) में दर्ज कराई गई है। जनाक्रोश व मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
पिपरिया कला गांव में स्थानीय लोगों के सहयोग से संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति (Murti) स्थापित की गई थी, जिसे 8-9 अगस्त की दरमियानी रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने की घटना को अंजाम दिया गया। मूर्ति पास के ही निस्तारी तालाब में फेंक दी गई। लोग मूर्ति तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों की शीघ्र गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना (District Congress Committee Panna) की अध्यक्ष शारदा पाठक (President Sharda Pathak) व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रैपुरा के अध्यक्ष अशोक जैन ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचाने की मंशा से विघटनकारी तत्वों ने यह आपत्तिजनक कार्य किया है। उन्होंने तत्काल आरोपियों को पकड़े जाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शारदा पाठक ने एसपी पन्ना को लिखे पत्र में कहा कि यदि 3 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कांग्रेस जन आंदोलन करेगी।