Bhopal. प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म हो चुका है। सभी राजनैतिक दल सियासी समीकरण बनाने में जुट गए हैं। इसी क्रम में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की 9 जून को भोपाल में बड़ी मीटिंग होगी। ये मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ लेंगे। इसमें मेयर अध्यक्ष कैंडिडेट पर फैसला होगा। इंदौर-उज्जैन के मेयर उम्मीदवार लगभग तय हो चुके हैं। वहीं, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, मुरैना पर भी मंथन चल रहा है। भोपाल में नाम लगभग पक्का है। हालांकि, PCC की मीटिंग में सब पर फैसला होगा। जिलों से नगर पालिका-नगर परिषद और पार्षदों की लिस्ट पर भी फाइनल होगी।
प्रदेश लेवल की मीटिंग में कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव समेत अन्य बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं। सभी मिलकर नाम फाइनल करेंगे। कुछ सीटों पर रायशुमारी ली जाएगी। वहीं, जिन नगर निगम में सिंगल नाम है, या उन्हें लेकर सबकी सहमति है वे घोषित किए जाएंगे।
विधायकों को मैदान में उतारेगी
प्रदेश में 16 नगर निगम है। इनमें से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन निगम सबसे महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इसलिए मौजूदा विधायकों को भी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया जा रहा है। इंदौर से संजय शुक्ला का नाम तय हो चुका है। शुक्ला अभी विधायक हैं। वहीं, तराना विधायक महेश परमार उज्जैन नगर निगम से मेयर उम्मीदवार होंगे। भोपाल में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल की दावेदारी मजबूत जा रही है। पटेल पूर्व में भी महापौर रह चुकी हैं। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संतोष कंसाना का नाम भी चर्चा में है। ग्वालियर, सागर, जबलपुर, मुरैना से भी नाम लगभग तय है। सिर्फ घोषणा बाकी है।
नामांकन से पहले लिस्ट आएगी
नगरीय निकाय में मेयर, अध्यक्ष-पार्षद के 11 जून से नामांकन भरने शुरू होंगे, जो 18 जून तक चलेगा। नामांकन भरने की डेट शुरू होने से पहले लगभग सभी जिलों में मेयर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे। इस बार संबंधित जिलों से ही फाइनल नाम की लिस्ट मांगी गई है।
जिले से ये नाम तय होंगे
कांग्रेस ने जिला स्तर पर समन्वय समितियां बनाई हैं। जिनमें जिलाध्यक्ष के अलावा सांसद-विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, सांसद-विधायक का पिछला चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार, राष्ट्रीय-प्रदेश पार्टी पदाधिकारी आदि वरिष्ठ नेता शामिल किए गए हैं। ये नगर पालिका, नगर परिषद अध्यक्ष और पार्षद पद के दावेदारों के नाम पर मंथन करेंगे और फाइनल लिस्ट भोपाल भेजेंगे।