आरक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोपों पर PEB ने पेश की सफाई, ये तर्क दिए

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
आरक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोपों पर PEB ने पेश की सफाई, ये तर्क दिए

भोपाल. व्यापमं घोटाला उजागर होने के बाद व्यापमं का नाम बदलकर PEB यानी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड एग्जाम कर दिया गया था। अब कॉन्स्टेबल भर्ती और TET एग्जाम में धांधली के आरोपों पर PEB की जमकर किरकिरी हो रही है। सरकार ने कॉन्स्टेबल परीक्षा (constable exam) में गड़बड़ी की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसकी जांच MAPIT यानी मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी करेगी। पीईबी पर लग रहे फर्जीवाड़ें के आरोपों पर PEB की इंचार्ज एग्जाम कंट्रोलर डॉ. ए. हेमलता ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि फाइनल रिजल्ट वर्ग एवं आरक्षण नियमों (Reservation Rules) के आधार पर होता है। PEB द्वारा कराई गई आरक्षक भर्ती परीक्षा एवं पहले चरण के जारी रिजल्ट में कोई शक करने की आवश्यकता नहीं है। 



PEB ने ये तर्क दिए: हेमलता ने कहा कि जनवरी-फरवरी 2022 में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 आयोजित की गई थी। पुलिस मुख्यालय ने 24 मार्च 2022 को इसका रिजल्ट घोषित किया। लिस्ट उपलब्ध कराते समय यह ध्यान रखा जाता है कि रैंडम लिस्ट हो। इससे पता ना लगाया जा सके कि मैरिट में कौन नीचे है और कौन ऊपर। पहले चरण के रिजल्ट में कटऑफ कभी नहीं बताया जाता है। 2016 और 2017 की भर्ती परीक्षा में भी यही प्रोसेस अपनाई गई थी। PEB सिर्फ एक बार ही एग्जाम का रिजल्ट जारी करती है। इसे आवेदक खुद ऑनलाइन देख सकते हैं। पहले चरण में कटऑफ कभी नहीं बताया जाता है। मैरिट लिस्ट के नंबर बता देने से फिजिकल टेस्ट की भी शुचिता प्रभावित होने की आशंका रहती है। इसमें कटऑफ मार्क्स और कैंडिडेट्स को मिले मार्क्स भी दर्शाए जाते हैं। कैडिंडेट्स फिजिकल टेस्ट में क्वालिफाई हो जाते हैं, उस आधार पर PEB फाइनल रिजल्ट जारी करती है। अगर किसी को इसको लेकर संदेह या फिर शिकायत है तो वह प्रमाण के साथ अपनी शिकायत करें। 



MP कॉन्स्टेबल भर्ती के रिजल्ट में धांधली के आरोप, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश


MP constable recruitment PEB exam PAPER LEAK vyapam व्यापमं constable recruitment exam police constable exam कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन