Bhopal: परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपो में घिरा पीईबी, अगस्त तक नहीं कराएगा एग्जाम

author-image
Anjali Singh
एडिट
New Update
Bhopal: परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपो में घिरा पीईबी, अगस्त तक नहीं कराएगा एग्जाम

Bhopal. शिक्षक पात्रता चयन परीक्षा के बाद विवादों में घिरा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने बड़ा फैसला लिया है। परीक्षाओं में धांधली के आरोपो के बाद पीईबी अगस्त तक कोई भी परिक्षा आयोजित नहीं करेगा। आगे होने वाले करीब 9 एग्जाम की डेट भी तय नहीं है, जो अगस्त के बाद दिसंबर तक होने वाली थी। मध्यप्रदेश में हुई शिक्षक पात्रता चयन परीक्षा पहले से ही विवादों में घिरी में जिसके बाद बोर्ड ने ये बड़ा फैसला लिया है। गौरतलब है कि इस परीक्षा में लगभग 10 लाख अभयार्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में गड़बड़ करने के कई आरोप लगे है। और मामले में जांच जारी है। अगस्त में पीईबी की दो परीक्षाएं होना है। इनमें समूह-1 उप समूह -1 और समूह 2 उप समूह-1 के रिक्त पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा होना है।





मई में होनी थी ये 4 परीक्षाएं



पीईबी को मई में 4 भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराना था लेकिन, नहीं हो सकी थीं। इसकी मुख्य वजह टेट के पेपर लीक होने के कारण संबंधित एजेंसी को कार्यप्रणाली पर सवाल उठना था। इसका अन्य परीक्षाओं पर भी असर पड़ा है। इसलिए एग्जाम नहीं लिए गए।



•समूह-1 उप समूह-3 हॉउस कीपर, साइकियाट्रिक सोशल वकर, कार्यक्रम प्रबंधक बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार और अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा।




• समूह-2 उप समूह -2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी व अन्य पदों के लिए परीक्षा ।




• समूह-2 उप समूह-3 सहायक लोक विश्लेषक/रसायनज्ञ परीक्षा।




• कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी परीक्षा।






इन परीक्षाओं की तारीख तय नहीं



•समूह-4 सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटायपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा- सितंबर




• कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों की भर्ती परीक्षा- सितंबर




• समूह 2 उप समूह - 3 सहायक लोक विश्लेषक/ रसायनज्ञ व अन्य पटों के लिए भर्ती परीक्षा- सितंबर 




• समूह 5 (पैरामेडिकल एवं नर्सिंग समूह हेतु) संयुक्त भर्ती परीक्षा- अक्टूबर 




• समूह-1 उप समूह-3 हॉउस कीपर, साइकियाट्रिक सोशल कर कार्यक्रम प्रबंधक बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार एवं अन्य पदों के लिए परीक्षा- अक्टूबर 




• समूह-2 उप समूह - 2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी व अन्य पदों हेतु परीक्षा- अक्टूबर 




• वन रक्षक भर्ती परीक्षा- नवंबर




• समूह-2 उप समूह -4 संयुक्त भर्ती परीक्षा- नवंबर 




• जेल उप निरीक्षक- नवंबर 


आरोप पीईबी PEB Professional Examination Board धांधली टीईटी कोई परीक्षा नहीं अनियमितताएं व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड recruitment exam TET allegations no exam irregularities भर्ती परीक्षा examination परीक्षा