New Update
/sootr/media/post_banners/836f3cd70bcb27634eab6e074d86fda698ce55f26b6dd086f705bfc3a17c4f77.jpg)
Jabalpur। मध्य प्रदेश के जबलपुर में युवक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह की नकल उतारना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा। आरोपी मिमिक्री आर्टिस्ट का नाम आदिल अली है। आरोपी आदिल अली को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले की एफआईआर जबलपुर जिले के छोटी ओमटी थाने में दर्ज हुई थी।