PM कल्याण योजना: अशोकनगर में करोड़ों का राशन घोटाला, BJP नेता के भाई पर FIR

author-image
एडिट
New Update
PM कल्याण योजना: अशोकनगर में करोड़ों का राशन घोटाला, BJP नेता के भाई पर FIR

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) में कालाबाजारी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ताओं का कहाना है कि योजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं हो रहा है। फीओएस मशीन (FEOS Machine) पर फर्जी तरीके से एंट्री करके फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। सोसायटी के संचालक निकुंज शर्मा (Society's Director Nikunj Sharma) पर FIR दर्ज हो गई है। कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि निकुंज शर्मा (Nikunj Sharma) बीजेपी के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा (Co-Organization General Secretary Hitanand Sharma) के भाई हैं। वो 6 सोसायटी के संचालक हैं। घोटाला (scam) करोड़ों का है। उनकी पत्नी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य रही हैं, ऐसे में उन्हें फौरन पद से हटाया जाए।

राशन वितरण नहीं हो रहा

इसी साल के अगस्त महिने में प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हो रहे इस अन्न वितरण के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। करीब 5 करोड़ लाभार्थियों को आज मध्य प्रदेश में इस योजना को एक साथ पहुंचाने का बड़ा अभियान चल रहा है। लेकिन लगभग उसी वक्त अशोकनगर जिले में सेवा संस्था रातीखेड़ा ने मारूप गांव की इस राशन दुकान ने गरीब हितग्राहियों को 336 क्विंटल, 66 किलो गेंहू, 83 क्विंटल, 97 किलो चावल नहीं बांटा जिसकी कुल कीमत 13 लाख 45 हजार 860 रुपए थी लेकिन पीओएस मशीन में इसकी फर्जी एंट्री कर दी।

कलेक्टर के आदेश पर FIR दर्ज

ग्रामीण हितग्राही जनसुनवाई में शिकायत लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचे। कलेक्टर के आदेश पर समिति के प्रबंधक निकुंज शर्मा और दुकानदार श्याम गोस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज की गई। शिकायत दर्ज करवाने वाले कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शेष राव गुजरे नेNDTV से कहा कलेक्टर साहब को जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त हुआ था। 13,45,860 की रिकवरी निकाली गई है। कलेक्टर साहब के निर्देश पर समिति प्रबंधक और विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई। दूसरी ओर, संचालक का कहना है उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि नोटिस का जवाब देरी से दिया। समिति के संचालक निकुंज शर्मा ने कहा माल हमने बांट दिया था। नोटिस आया था विलंब हो गया था क्‍योंकि भाई खत्म हो गया था। जनता से पूछ लो, सबको माल (राशन) वितरण किया था। प्रशासन से आवंटन नहीं आया था।

कालाबाजारी के आरोप

कांग्रेस की मांग है कि आरोपियों पर रासुका लगे। वह बीजेपी के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से आरोपियों के रिश्ते की भी बात उठा रही है। कालाबाजारी के आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस झूठ बोल रही है राज्य में भ्रष्ट्राचार के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति है। कांग्रेस महासचिव के के मिश्रा ने कहा, 'शाखा प्रबंधक के पास 5 और दुकानें हैं, यानी कुल 6। वो (निकुंज शर्मा) सामान्य पृष्ठभूमि के नहीं हैं। सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के सबसे बड़े भाई हैं। कालाबाजारी करने वाले तो बीजेपी के लोग सामने आ रहे हैं उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जेल भेजेंगे, रासुका लगाएंगे। मैं मांग करता हूं हितानंद को हटाना चाहिये जो कालाबाजारी करवाते हैं।' कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा झूठ बोलने की प्रवृत्ति राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी में है उसी का अनुसरण राज्य के नेता कर रहे हैं, जीरो टोलरेंस की नीति है मुख्यमंत्रीजी की जो प्रक्रिया है उसका पालन होना सुनिश्चित है।

अन्न उत्सव का शोर

वैसे सरकार का दावा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राज्य में वो 1.15 करोड़ पात्र परिवारों के लगभग, 5 करोड़ हितग्राहियों को 25 हजार से अधिक राशन दुकानों से नि:शुल्क खाद्यान्न थैले में दे चुके हैं। वैसे मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के चेहरे चमकाते इस झोले की कीमत 13.90 पैसे थी, सिर्फ थैले के लिये सरकार ने 16 करोड़ खर्चे थे। हालांकि जिस दिन इस अन्न उत्सव का शोर था उस दिन गरीबों के साथ 'मज़ाक' हुआ था। राज्य सरकार ने ये भी माना था कि 96 लाख फर्ज़ी गरीबों को पीडीएस का राशन बॉटा गया। एक और बात जो राशन बंटा था वो भी आधा अधूरा था। अंत्योदय परिवारों को 1 किलो शक्कर के साथ-साथ नमक और मिट्टी तेल की भी पात्रता है, लेकिन राशन माफिया ने 5 की जगह 2-3 महीने का आधा-अधूरा राशन दिया।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh CONGRESS BJP Ashoknagar scam Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana FEOS Machine Societys Director Nikunj Sharma Nikunj Sharma Co-Organization General Secretary Hitanand Sharma