BHOPAL: द सूत्र में आपका स्वागत है। जानिए, आज देश-दुनिया में क्या महत्वपूर्ण होने वाला है...
मोदी का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त यानी आज पंजाब और हरियाणा को बड़ी सौगात देंगे....मोदी, मोहाली के मुल्लापुर में होमी भाभा कैंसर हास्पिटल का उद्घाटन करेंगे और हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। यह भारत का सबसे बड़ा, 130 एकड़ में फैला और 2600 बिस्तरों वाला निजी अस्पताल होगा। माता अमृतानंदमयी मठ अस्पताल का संचालन करेगा।
SC में बड़ी सुनवाई
रेवड़ी कल्चर को लेकर आज भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। मंगलवार यानी 23 अगस्त को इस याचिका पर 45 मिनट तक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पार्टियों के मुफ्त वादों पर रोक लगाने की मांग की गई। मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संकेत दिया कि इस केस को बड़ी बेंच में भेजा जा सकता है। बहस के दौरान CJI रमना ने कहा- यदि कोई लोगों को चुनाव जीतने पर सिंगापुर भेजने का वादा कर दें तो चुनाव आयोग इस पर कैसे रोक लगा सकता है देशभर में फ्री स्कीम्स पर बहस के बीच कोर्ट इसकी परिभाषा तय करने की तैयारी में है।
बनारस में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई
ज्ञानवापी-मां शृंगार गौरी प्रकरण की सुनवाई दूसरे दिन यानी बुधवार को भी होगी। वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश दूसरे दिन मसाजिद कमेटी को जवाबी बहस जारी रखने का आदेश दिया है...मसाजिद कमेटी की जवाबी बहस के बाद हिंदू पक्ष अपना प्रतिउत्तर दाखिल करेगा। मसाजिद कमेटी के वकील शमीम अहमद ने मंगलवार को कहा था कि...ज्ञानवापी मस्जिद वक्फ की संपत्ति है...इसलिए ज्ञानवापी मस्जिद से संबंधित मसले की सुनवाई का अधिकार सिविल कोर्ट को नहीं, बल्कि वक्फ बोर्ड को है।
गुजरात और हिमाचल के लिए स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन
कांग्रेस ने गुजरात और हिमाचल के लिए स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन किया है, जिसमें गुजरात चुनाव के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष रमेश चेन्निथला होंगे। इनके अलावा शिवाजीराव मोगे और जय किशन कमेटी के सदस्य होंगे... जबकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की प्रमुख दीपा दासमुंशी होंगी, जबकि मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार और धीरज गुर्जर को इस समिति में सदस्य बनाया गया है। इसी साल के आखिर में इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान से अभी से दोनों राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है।
CG में प्रोटेस्ट
बेरोजगारी भत्ते को लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी आज सीएम हाउस का घेराव करेगी...भूपेश सरकार के गठन के साढ़े तीन साल निकलने के बाद बीजेपी का यह पहला बड़ा प्रदर्शन है...बीजेपी का दावा है कि, इस प्रदर्शन में एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे...तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने भी प्रदर्शन को लेकर मंगलवार रात से ही तैयारी कर ली है...राजधानी के चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है...साथ ही सीएम हाउस की तरफ आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग भी गई है...
बिहार की बदलती सियासत
आज बिहार की विधानसभा एक अजीबोगरीब स्थिति का सामना करेगी। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अध्यक्ष पद से हटने से इनकार कर दिया है और सत्ता पक्ष के 176 विधायक सिन्हा के विरोध में है। ऐसे में संसदीय इतिहास में ये पहली बार होगा कि सत्ता पक्ष अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। दरअसल बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद जेडीयू और आरजेडी की सरकार बनी है.. अध्यक्ष पद पर बीजेपी के विजय सिन्हा थे.. अब आरजेडी और जेडीयू के विधायक सिन्हा के खिलाफ है, लेकिन सिन्हा ने मंगलवार को नया दांव चला और अपने खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव को ही ये कहते हुए खारिज कर दिया कि प्रस्ताव नियम के मुताबिक नहीं लाया गया और वो अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देंगे.. सिन्हा के इस फैसले के बाद आज होने वाले सत्र के दौरान भारी हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं।