पीएम मोदी का जन्मदिन आज, कूनो में चीतों को छोड़ेंगे, लंपी वायरस का बढ़ता कहर, जानें आज की बड़ी खबरें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
पीएम मोदी का जन्मदिन आज, कूनो में चीतों को छोड़ेंगे, लंपी वायरस का बढ़ता कहर, जानें आज की बड़ी खबरें

BHOPAL. आज यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। मोदी मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित पालपुर कूनो में 8 चीतों को छोड़ेंगे। ऐसे में देशभर में लुप्त हो चुके चीते 70 साल बाद फिर दिखाई देंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए ग्वालियर श्योपुर हाईअलर्ट पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह दिल्ली से सीधे ग्वालियर एयरबेस पहुंचेंगे और यहां से वायुसेना के विशेष विमान से श्योपुर जाएंगे। प्रशासन ने पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए है। इसके चलते शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। मौसम खराब होने के चलते अगर पीएम मोदी श्योपुर के लिए उड़ान नहीं भर सके तो पीएम को सड़क मार्ग से कूनो ले जाया जाएगा। इसको लेकर भी प्रशासन ने तैयारी कर ली है।





बीजेपी का जनसेवा अभियान



पीएम मोदी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश बीजेपी जनसेवा अभियान चलाएगी। मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से शुरू होगा और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान रक्तदान से लेकर पौधरोपण तक के अभियान चलाए जाएंगे। 17 सितंबर को इस अभियान के तहत 25 लाख पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए पंचायत स्तर पर 11-11 लोगों की समितियां बनाई गई हैं और हर पंचायत में 100-100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।



भारत जोड़ो यात्रा का आज 10वां दिन



भारत जोड़ो यात्रा समुद्र के किनारे बसे नींदकारा से आगे बढ़ेगी। 16 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा ने 13 किमी का सफर तय किया। सुबह साढ़े 6 बजे कोल्लम से भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई। नींदकारा में पहुंचकर काजू श्रमिकों, काजू उद्यमियों, ट्रेड यूनियन और आरएसपी एवं फॉरवर्ड ब्लॉक के नेताओं के साथ बातचीत की। भारत जोड़ो यात्रा के गुजरात ना जाने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी राज्यों से नहीं जा सकते, क्योंकि हम कन्याकुमारी से कश्मीर की उत्तर से दक्षिण की यात्रा कर रहे हैं। 2023 में एक और यात्रा निकाली जाएगी, जो गुजरात के पोरबंदर से अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड तक पहुंचेगी।



लंपी वायरस का कहर



राजस्थान में लंपी वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में अब तक 12 लाख से ज्यादा पशु इसका शिकार हो चुके हैं। सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि लंपी रोग के लिए टीका नहीं है, दवाइयां भी नहीं हैं, हम लगातार बैठक कर रहे हैं। केंद्र सरकार से हम अपील करते हैं कि लंपी वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी का बयान मैंने सुना है कि इसकी वैक्सीन बन गई है ऐसे में केंद्र सरकार से हमारी अपील है राजस्थान को ये प्राथमिकता पर मिलना चाहिए।


latest news today news News update ताजा खबरें बड़ी खबरें आज की खबरें big news big event