पीएम मोदी आज सतना में साढ़े चार लाख हितग्राहियों को कराएंगे गृहप्रवेश, रोजगार मेले का भी करेंगे शुभारंभ

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
पीएम मोदी आज सतना में साढ़े चार लाख हितग्राहियों को कराएंगे गृहप्रवेश, रोजगार मेले का भी करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश में साढ़े चार लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे...इस गृह प्रवेशम कार्यक्रम का आयोजन सतना में होगा...पीएम मोदी दिल्ली से वीसी के जरिये कार्यक्रम में जुड़ेंगे...पीएमओ ने बताया कि...धनतेरस के मौके पर 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मध्यप्रदेश के सतना में पीएमएवाई-जी के 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेशम में भाग लेंगे...इस अवसर पर पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे...




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे...वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये रोजगार मेले के पहले चरण में चुने गए 75 हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति-पत्र सौंपे जाएंगे...केन्‍द्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में देशभर से चयनित नये कर्मियों को शामिल किया जाएगा...इन कर्मियों को वर्ग-क, ख, और ग, के विभिन्‍न पदों पर नियुक्‍त किया जाएगा...इनमें केन्‍द्रीय सशस्‍त्र बलों के कर्मी, उप निरीक्षक, कॉन्‍सटेबल, एलडीसी, स्‍टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक और एमटीएस शामिल हैं...



राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार देरशाम राजधानी भोपाल में बैठक आयोजित की गई...बैठक पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर हुई..बैठक में प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे...भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी...इस दौरान राहुल गांधी उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे...




सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पुणे में इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज़ इन मध्यप्रदेश कार्यक्रम में शामिल हुए...कार्यक्रम में देश विदेश के बड़े उद्योगपति मौजूद है...इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि...मध्यप्रदेश में हमारे मुख्य फोकस क्षेत्र हैं, इंफ्रा, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुशासन और अर्थव्यवस्था एवं रोजगार...सीएम शिवराज ने कहा कि...आत्मनिर्भर भारत के लिए 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' का रोड मैप हमने बनाया है...हमने तय किया है कि 550 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी मध्यप्रदेश को बनाएगें...मध्यप्रदेश इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत उत्तम प्रदेश है...ई व्हीकल भविष्य की जरूरत है इसलिए हमने मध्यप्रदेश में ईवी पार्क बनाने का फैसला किया है...


Kamal Nath Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra भारत जोड़ो यात्रा CM Shivraj Singh Chouhan PM Narendra Modi News पीएम नरेंद्र मोदी न्यूज Delhi Employment Fair दिल्ली रोजगार मेला