71 साल के हुए मोदी: MP BJP 20 दिन का ‘पर्व’ तो कांग्रेस बेरोजगारी दिवस मना रही

author-image
एडिट
New Update
71 साल के हुए मोदी: MP BJP 20 दिन का ‘पर्व’ तो कांग्रेस बेरोजगारी दिवस मना रही

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 71 साल के हो गए। इस मौके पर बीजेपी पूरे जोर-शोर से कार्यक्रम आयोजित कर रही है। मध्य प्रदेश में मोदी के शासन के 20 साल (2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री, 2014 से अब तक प्रधानमंत्री) पूरे होने पर पार्टी ने 20 दिन का कार्यक्रम तय किया है। इसमें पौधरोपण से लेकर कई योजनाएं शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है।

ये है बीजेपी का मोदी जन्मदिन का 20 सूत्रीय प्लान

  • 17 सितंबर- पौधारोपण कार्यक्रम और महावैक्सीनेशन अभियान

  • 21 सितंबर- आंगनबाड़ियों और पोषण वाटिकाओं का लोकार्पण, कुपोषित से सामान्य श्रेणी में बच्चों की मांओं को पोषण अधिकार, सूचना पत्र का वितरण, मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण, लाड़ली लक्ष्मी योजना में छात्रवृत्ति वितरण।
  • 22 सितंबर- नगरीय विकास के कई कार्यों का लोकार्पण।
  • 23 सितंबर- बीज ग्रामों का शुभारंभ, किसान उत्पादक संगठनों का गठन, कृषि अधोसंरचना (Infrastructure) निधि के अंतर्गत राशि वितरण, मिनी किट वितरण।
  • 24 सितंबर- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन, उपप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन।
  • 27 सितंबर- विद्युत उपकेंद्रों का भूमिपूजन और लोकार्पण, संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण।
  • 28 सितंबर- बालिका छात्रावासों (Hostel) का भूमिपूजन, विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षों (Extra Rooms) का भूमिपूजन, विद्यालय भवनों का लोकार्पण।
  • 29 सितंबर- महिला स्वसहायता समूहों का क्रेडिट लिंकेज।
  • 30 सितंबर- उद्योगों को भूमि आवंटन के लिए आशय पत्र (लेटर ऑफ इन्टेंट) जारी करना, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम (MSME) उद्योगों को भूमि आवंटन के लिए आशय पत्र (लेटर ऑफ इन्टेंट) जारी करना
  • 1 अक्टूबर- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों में गृह प्रवेश, पंचायत भवनों का भूमि पूजन।
  • 4 अक्टूबर- जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजनाओं का भूमि पूजन। 
  • 6 अक्टूबर- स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी भूमि के अधिकार पत्रों का वितरण।
  • 7 अक्टूबर- कोविड बाल सेवा योजना के नए प्रकरणों को स्वीकृति और राशि वितरण, कोविड बाल सेवा योजना से लाभान्वित बच्चों से मुलाकात, कोविड अनुकम्पा नियुक्ति योजना में नियुक्ति पत्र वितरण, अन्न उत्सव के सभी पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण, जनकल्याण और सुराज के लिए सीएम जनसेवा, मोबाइल आधारित सेवाओं का विस्तार।
  • कांग्रेस का मोदी जन्मदिन प्लान

    मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर विवेक त्रिपाठी के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ता सभी विधानसभा क्षेत्रों में पकौड़े तलेंगे, चाय बनाएंगे और जूता पॉलिश कर रोजगार मांगेंगे। त्रिपाठी ने बताया कि मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से देश में बेरोजगारी अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। केंद्र में बैठी मोदी सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। 

    मोदी का जन्मदिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी MP BJP जूते पॉलिश पकौड़े कांग्रेस का बेरोजगारी दिवस मध्य प्रदेश बीजेपी का कार्यक्रम 71 साल के हुए मोदी Unemployment Day 21 Days Programme Organise CONGRESS Turns 71 birthday The Sootr PM Narendra Modi