CM HELPLINE प्राइवेट जमीन पर PMGSYकी सड़क ,अधिकारियों ने फाइल रोकी !

author-image
Vijay Mandge
एडिट
New Update
CM HELPLINE  प्राइवेट जमीन पर PMGSYकी सड़क  ,अधिकारियों ने फाइल रोकी !

सरकारी कामकाज में आपने लालफीताशाही इस शब्द के बारे में आपने खूब सुना होगा। लालफीताशाही का मतलब होता क्या है.. इसका मतलब है कि किसी भी काम में लेटलतीफी करना.. अड़गे लगाना.. अंग्रेजी में इसे कहते है रेड टेपिज्म.. आज सीएम हेल्पलाइन में हम एक ऐसे ही मामले के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.. जिसमें एक आम आदमी लालफीताशाही में उलझकर परेशान है.... ये मामला है  सिंगरौली जिले का...