Dewas. मध्यप्रदेश के देवास में पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। देवास पुलिस ने इसे ऑपरेशन को 'प्रहार' नाम दिया है। बताया जा रहा है कि 400 लोगों के बल के साथ एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह ने रात दो बजे ऑपरेशन की शुरुआत की। जिसमें इलाके सभी 16 कंजर डेरों पर एक साथ दबिश दी गई। इस दौरान दो करोड़ से ज्यादा का माल बरामद किया गया है। वहीं एक दर्जन फरारी बदमाश भी पुलिस हिरासत में लिए गए हैं।
देर रात से चल रही सर्चिंग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इलाके के सभी 16 कंजर डेरो में पूरी रात सर्चिंग की गई। जिसमें अवैध शराब सहित कंजरों के सभी अवैध ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। इस ऑपरेशन में 2 एडिशनल एसपी, 8 DSP और 24 थाना प्रभारियों की आठ टीमों के साथ पुलिस ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश सहित कई पड़ोसी राज्यों में कंजर अंतरराज्यीय गिरोह ने आतंक मचा रखा था, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस ने बड़ी संख्या में सामान किया जब्त
ऑपरेशन के लिए पुलिस बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ लेस होकर पहुंची थी। वहीं ड्रोन कैमरों से रेकी करा ली गई थी। बताया जा रहा है कि आपरेशन में 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन, एक दर्जन चार पहिया वाहन, देशी कट्टे, ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप, आईसर सहित अनेकों वाहनों के कलपुर्जे मिले हैं। वही एक दर्जन चोरी की गई मवेशी के साथ पानी की मोटर्स, ट्रक कटिंग का सामान, दर्जनों AC, फ्रिज, मोबाइल फोन, कपड़े, जूते, दवाई और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम बरामद किए गए हैं।