BHOPAL: शनिवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान, पोलिगं पार्टियां रवाना

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
BHOPAL: शनिवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान, पोलिगं पार्टियां रवाना

Bhopal. भोपाल जिले की 10 जिला पंचायत, 50 जनपद वार्ड और 222 ग्राम पंचायत में 25 जून को मतदान होगा। जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिला पंचायत के 10 वार्डों के अलावा जनपद पंचायत फंदा और जनपद पंचायत बैरसिया के 25-25 वॉर्ड के साथ ही फंदा की 96 ग्राम पंचायतों और बैरसिया जनपद पंचायत में 126 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा। शनिवार को होने वाली वोटिंग की तैयारी पूरा हो गई है। पोलिंग पार्टियां भी अपने-अपने बूथ के लिए रवाना हो चुकी हैं।









सामान्य और संवेदनशील मतदान केंद्र





जिले में फंदा जनपद पंचायत में 243 सामान्य, 15 संवेदनशील, 8 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। जनपद पंचायत बैरसिया में 205 सामान्य, 91 संवेदनशील और 13 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। इस प्रकार जिले में 575 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। फंदा और बैरसिया विकास खंडों को मिलाकर मतदान केंद्रों की कुल संख्या 575 है। इसके अतिरिक्त 115 मतदान केंद्र अतिरिक्त रूप से बनाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कुल 690 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। भोपाल जिले में पंचायत निर्वाचन के लिए स्थानीय निर्वाचन शाखा के पास 3000 बड़ी मतपेटियां उपलब्ध हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 2 मतपेटियों को उपलब्ध कराया गया है। 1600 बड़ी मतपेटी अतिरिक्त तौर पर उपलब्ध हैं।









रीवा में पहले चरण की तैयारियां पूरी





मतदान निर्धारित मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना होगी। मतदान कराने के लिए रीवा जिले के विकासखण्ड नई गढ़ी, मऊगंज और हनुमना में बनाए गए वितरण स्थलों से मतदान दल सुबह 10 बजे रवाना किए गए। मतदान सामग्री सुबह 7 बजे से वितरित की गई। रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने प्रशासनिक अमले के साथ तीनों विकासखण्डों का भ्रमण कर चुनाव के लिए की जा तैयारियों का जायजा लिया।



भोपाल न्यूज पंचायत चुनाव 2022 मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी panchayat chunav 2022 वोटिंग Bhopal News Mp news in hindi पोलिंग पार्टियां गांव सरकार नगरीय निकाय चुनाव Local Body Election polling booth Polling Parties पोलिंग बूथ Voting