Seoni. लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने सिवनी के पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इंजीनियर ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में लगातार रिश्वत की डिमांड कर रहा था। जिसके चलते ठेकेदार ने लोकायुक्त में शिकायत की थी।
जेल बैरक के निर्माण का था ठेका
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिवनी के बंडोल का निवासी संतोष सिंह को उपजेल लखनादौन में 20 बैरकों के निर्माण का ठेका मिला था। जिसकी अमानत राशि के तौर पर जमा डीडी और फायनल बिल की राशि निकालने के एवज में प्रोजेक्ट इंजीनियर आनंद गोल्हानी काफी ज्यादा रिश्वत मांग रहा था। शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने कैमिकल लगे नोट लेकर संतोष को आरोपी के पास भेजा। प्रोजेक्ट इंजीनियर ने उसे पाल पेट्रोल पंप के पास बुलाया। जैसे ही रिश्वत की रकम आरोपी ने ली वैसे ही मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा। ॉ
उज्जैन हाउसिंग बोर्ड का बाबू 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
हाउसिंग बोर्ड उज्जैन के बाबू बालमुकुंद मालवीय को नामांतरण के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। बाबू पर आरोप है कि उसने देवास के फरियादी से मकान के नामांतरण के लिए 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी। 10 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। फरयादी राहुल दांगी ने उज्जैन लोकायुक्त एसपी को मामले की शिकायत की। जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेपिंग की योजना बनाई। हाउसिंग बोर्ड के बाबू ने फरयादी को 10 हजार रुपए लेकर कार्यालय में बुलाया। वहीं लोकायुक्त पुलिस ने घेराबंदी कर बाबू को रंगे हाथों पकड़ लिया। खास बात यह है कि फरयादी देवास जिला कोर्ट में बाबू है।