ग्वालियर में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह और परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के खिलाफ झूठी शिकायतें करने वाला कोई औऱ नहीं आयुक्त का पीए ही निकला ... वह अपने ड्राइवर के माध्यम से फेक शिकायतें मुख्यमंत्री, CBI, लोकायुक्त व भाजपा के संगठन मंत्री को करवा रहा था.. कुछ दिन पहले ही 9 फर्जी शिकायत का मामला पकड़ में आया था... यह शिकायतें ग्वालियर के एक पत्रकार के नाम से की गई थीं.... जिसमें आयुक्त पर प्रदेश भर में परिवहन नाकों से पहुंचे 50 करोड़ से ज्यादा की अवैध वसूली और इस अवैध वसूली के पैसे को चुनाव में लगाने की फर्जी शिकायत की गई थी..पत्रकार ने मामला उठाया तो क्राइम ब्रांच ने जांच की जिस पर शिकायत करने करने वाले और कोई नहीं बल्कि आयुक्त का ही पीए सत्य कुमार शर्मा निकला है.... जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीए के ड्राइवर अजय सालुंके को पकड़ा तो उसने पूरे खेल के पीछे पीए के हाथ होने की बात कही है....