/sootr/media/post_banners/c96cb3a878d6b7478ede4c2ce1f302cfd39f41bf3bcacaa340346e7695549069.jpeg)
Bhopal. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग पीएससी (Public Service Commission)द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा(State Forest Service) की परीक्षा में पूछे गए एक प्रश्न को लेकर देश-प्रदेश में हंगामा हो गया है। पाकिस्तान(Pakistan) और कश्मीर(Kashmir) से जुड़े इस प्रश्न को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार को ही निशाने पर ले लिया। हंगामा बढ़ता देख पीएससी ने आननफानन में यह सवाल विलोपित कर दिया है। सरकार को भी सफाई देना पड़ी। साथ ही पेपर सेट करने वाले दोनों सेटर्स को भविष्य के लिए डीबार कर दिया है।
मध्य प्रदेश PSC परीक्षा में पूछा गया कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक सवाल. सवाल पूछो देश की भावनाओं खिलवाड़ न करो।@ChouhanShivraj@OfficeofSSC@PMOIndia@CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/7Q8xlIRa86
— TheSootr (@TheSootr) June 21, 2022
पीएससी द्वारा यह वन सेवा परीक्षा-2021 दो दिन पहले 19 जून को आयोजित की गई थी। परीक्षा के द्वितीय प्रश्न-पत्र सामान्य अभिरुचि परीक्षण के सेट ए में यह प्रश्न 48, सेट बी में 11,सेट सी में 36 और सेट डी में 31 वें नंबर पर था। इसकी जानकारी सार्वजनिक होते ही हंगामा शुरू हो गया। इस प्रश्न में पूरी तरह से पाक परस्ती नजर आ रही थी। पीएससी प्रशासन(PSC Administration) ने माना है कि इस प्रश्न की सामग्री से आयोग सहमत नहीं है। एग्जाम कंट्रोलर ने बताया गया है कि आयोग द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए उक्त प्रश्न को विलोपित कर दिया गया है। परीक्षा संबंधी अनुशासनात्मक कठोर कार्यवाही रूप से की जा रही है।
पेपर सेंटर करने वालों को किया बाहर: नरोत्तम
इस मामले में सरकार के प्रवक्ता व प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बताया कि पीएससी (PSC) की परीक्षा में कश्मीर पर विवादास्पद प्रश्न पूछने वाले दोनों पेपर सैटर को भविष्य के लिए डीबार कर दिया गया है। उन्होंने भी माना कि प्रश्न आपत्तिजनक थे। पूरे देश में इसकी जानकारी दे दी गई है कि गलती करने वाले दोनों पेपर सेटर्स डी—बार कर दिए गए हैं। अब उनसे कोई काम नहीं लेने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग को कार्यवाही के लिए लिख रहे हैं।
एमपी-पीएससी में कश्मीर पर विवादास्पद प्रश्न पूछने वाले दोनों पेपर सैटर को डिबार कर दिया गया है जिसकी सूचना पूरे देश में दे दी गई है।दोनों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखा जा रहा है|@ChouhanShivraj@drnarottammisra@EduMinOfIndia@schooledump@MPPSCVyapamExam#mppscquestionquestionpic.twitter.com/gFjizMtMqN
— TheSootr (@TheSootr) June 21, 2022
कांग्रेस ने माना राष्ट्रद्रोह, सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस इस प्रश्न को लेकर सरकार को निशाने पर ले लिया है। विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है। कहा है कि इस मामले में पेपर सेट करने वालों के लिए तत्काल इस्ताफा देना चाहिए। अगर वे इस्तीफा नहीं देते है तो सरकार को उन्हें हटा देना चाहिए। ये पूरा मामला राष्ट्रद्रोह का है। प्रदेश कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने इसे देश की संप्रभुता पर हमला बताया है। सरकार को यह साफ करना चाहिए कि कश्मीर देश का अभिन्न अंग है,क्या इस पर पीएससी परीक्षा प्रशासन को संदेह है? यदि नहीं तो ये प्रश्न PSC परीक्षा में क्यों पूछा? उन्होंने इस मामले में परीक्षा प्रशासन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए सरकार से पूछा है कि अब इनके घर बुलडोजर कब जाएगा।