गुना में पंचायत मंत्री का कांग्रेस विधायक पर तंज, कहा- चाचा अब आप तो गए, दो-दो भतीजे आ गए हैं यहां

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
गुना में पंचायत मंत्री का कांग्रेस विधायक पर तंज, कहा- चाचा अब आप तो गए, दो-दो भतीजे आ गए हैं यहां

नवीन मोदी, GUNA. मधुसूदनगढ़ में एक समारोह में शामिल हुए राज्य सरकार के पंचायत मंत्री ने कांग्रेस के चाचा और बाबा विधायकों पर जमकर हमला किया है। दरअसल, मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया नवगठित नगर पंचायत परिषद के चुनाव में पार्षदों के शपथ समारोह में शामिल होने गए थे। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय की बहुप्रतीक्षित मांग डिग्री कॉलेज को लेकर कहा कि यह मांग आज मेरे सामने आई है। उसको पूरी कराने के लिए मैं मुख्यमंत्री से मिलूंगा, और जल्द से जल्द डिग्री कॉलेज खुलवाया जाएगा। मंत्री सिसोदिया ने विधायक के लिए कहा कि चाचा अब आप तो गए। क्योंकि अब यहां दो-दो भतीजे आ गए हैं, विकास करने के लिए।



चाचा चांचौड़ा को विधायक तक नहीं बनवा सके- महेंद्र सिसोदिया



मंत्री सिसोदिया ने कहा कि आज ममता मीना यदि चांचौड़ा से विधायक होतीं तो चांचौड़ा जिला बन गया होत। वहीं उन्होंने बगैर नाम लिए चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे चाचा जो यहां से विधायक हैं। वे चांचौड़ा को जिला तक नहीं बनवा पाए। इसके चलते आज मधुसूदनगढ़ काफी पिछड़ा हुआ है। वहीं के अन्य मामलों को लेकर भी चांचौड़ा विधायक पर शब्द बाणों के जरिए तंज कसते रहे। उन्होंने कहा कि मधुसूदनगढ़ नगर परिषद जो बनी है, उसका श्रेय हमारी बहन ममता मीना को जाता है।



अब मधुसूदनगढ़ में दो-दो भतीजे आ गए हैं- सिसोदिया



मधुसूदनगढ़ नवगठित नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम भोपाल रोड स्थित आनंद श्री गार्डन में आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह सिसोदिया चांचौड़ा क्षेत्र के विधायक को उन्होंने उद्बोधन के दौरान कई बार चाचा से संबोधित किया, लेकिन उन्होंने कहा कि मधुसूदनगढ़ में दो-दो भतीजे एवं पूर्व विधायक बहन ममता मीना अब आपके बीच विकास का बीड़ा उठाने के लिए आई हैं। आप भाग्यवान है कि बीजेपी की सरकार के साथ-साथ मंत्री और दो-दो भतीजे मैं और हीरेंद्र सिंह बना बंटी और बहन ममता आप के विकास के लिए हर समय खड़े हुए हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक ममता मीना भाजपा जिला उपाध्यक्ष हीरेंद्र सिंह बंटी बना ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।



विधायक के नाम कार्ड में न होने पर उल्लंघन हुआ है तो जांच कराएंगे



कार्यक्रम के बाद मंत्री सिसोदिया ने मीडिया को बताया कि आमंत्रण कार्ड पर क्षेत्रीय विधायक का नाम होना चाहिए। यदि नहीं है तो प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों की जांच की जाएगी। वैसे भी कांग्रेसी ऐसे कार्यक्रमों में कहां आती है। पूर्व में इस क्षेत्र को बेहद उपेक्षित रखा गया। मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान राघौगढ़ एसडीएम अक्षय टेम्रवाल द्वारा प्रोटोकॉल के तहत ना आने पर नाराजगी जाहिर की। मंत्री ने कहा कि टेम्रवाल अपने आपको बड़ा आइएएस समझते हैं। मंत्री ने द सूत्र को बताया कि कलेक्टर को प्रोटोकॉल का पालन ना करने से अवगत करा दिया है। इसके साथ ही कमिश्नर को भी कारण बताओ नोटिस जारी कराने के लिए कहा है।



कांग्रेसियों ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार



नगर परिषद मधुसूदनगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह का कांग्रेस पार्षदों और उनकी पार्टी ने बहिष्कार किया। क्षेत्रीय विधायक का आमंत्रण पत्र में नाम ना होने पर कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज करवाया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन ना होने पर ना तो जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ पहुंचे और ना ही बीजेपी जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस का नगर परिषद के सीएमओ ने अपमान किया है। इस अपमान की जल्द मुख्यमंत्री को शिकायत की जाएगी और सीएमओ को यहां से हटवाया जाएगा। वहीं, टीआई ने प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर क्षमा मांगी। 


पार्षद शपथ समरोह गुना विधायक लक्ष्मण सिंह गुना पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया Parshad Shapath Samaroh Guna MLA Laxman Singh Guna Panchayat Mantri Mahendra Singh Sisodia