Gwalior: पंचायत चुनाव प्रत्याशियों को आज मिलेंगे चुनाव चिन्ह, देखें पूरी लिस्ट

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
Gwalior: पंचायत चुनाव प्रत्याशियों को आज मिलेंगे चुनाव चिन्ह, देखें पूरी लिस्ट

Gwalior:  त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन(Panchayat Election) कार्यक्रम के तहत 10 जून को दोपहर 3 बजे के बाद अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक(election symbol) आवंटित किए जायेंगे। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 10 जून को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं। ग्वालियर जिले में  मतदान(voteing) 25 जून को होगा। मतदान का समय  सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक रखा गया है।









ये हैं जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव चिन्ह





तीर कमान, दो पत्तियां, ऊगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्ब, सिलाई की मशीन, हाथ चक्की, टेबल पंखा, स्लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार और एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्ला, चाबी, मोमबत्तियां, कढ़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित औरत, लड़का-लड़की, नाव, बेंच, गैस सिलेण्डर, गैस स्टोव, सिगड़ी, संडसी, गैस बत्ती, गुब्बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्ता और सूरज-मुखी।





जनपद पंचायत सदस्य के लिये 





ब्लेक बोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप प्लेट, लेटर बाक्स, आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम, भोंपू, चारपाई और दरवाजा।





सरपंच के लिये 



 चश्मा, कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, हस्तचलित पंप, ताला और चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लेंप, खंभे पर ट्यूब लाइट, हार, किताब, स्टूल, कलम दवात, कुआं, गेहूं की बाली, बस, पुल, नल, लट्टू, जग, हॉकी और गेंद, टोप और वायलिन।







पंच के लिए 





सीढ़ी, फावड़ा, बाल्टी, हल, कुल्हाड़ी, बिजली का स्विच, मक्के का भुट्टा, कैंची, केतली और बेलन। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर आवंटित किये जाने वाले अतिरिक्त प्रतीक ये होंगे





बनियान, कमीज, फ्राक, गुलाब का फूल, पोत, स्कूटर, जीप, वायुयान, रोड-रोलर, सेव, मूली, आम, केला और लेडी पर्स।



 



 



Panchayat Election news सरपंच मतदान पंचायत चुनाव प्रत्याशी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव PANCHAYAT ELECTION निर्वाचन प्रतीक panchayat member election symbol voteing जिला पंचायत सदस्य election symbol