Bhopal. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। प्रदेश में वर्ष 2009-10 की ही तरह तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर्स को कार्यक्रम के अनुसार तैयारी करने को कहा है। आयोग ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव क्षेत्र पर विशेष निर्देश दिए हैं। यदि किसी सीट के क्षेत्र में दो विकासखंड आ रहे हैं और दोनों में अलग-अलग चरण में चुनाव होने हैं, तो ऐसी सीटों को चिन्हित कर एक साथ चुनाव कराने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि परिणाम प्रभावित न हो।
पहला चरण
भोपाल, ब्यावरा, राजगढ़, सांची, सिलवानी, सीहोर, बसौदा, विदिशा, सबेर, इंदौर, देपालपुर, महू, बड़वाह, माहेश्वर, पुनासा, हरसूद, किल्लोद, मनावर। धर्मपुरी, पेटलावद, डबरा, गुना, भीतरवार विकास खंड में चुनाव होंगे।
दूसरा चरण
जीरापुर, खिलचीपुर, बाड़ी, नसरुल्लागंज, इछावर, कुरवाई, ग्यारसपुर, खरगोन, बदनावर, धार, कुक्षी, थांदला मेघनगर, बड़वानी, पानसेमल, राधौगढ़, आरोन, पिछोर और कोलारस विकास खंड में चुनाव होंगे।
तीसरा चरण
नरसिंहगढ़, सारंगपुर, उदयपुरा, बेगमगंज गैरतगंज, आष्टा, बुधनी, सिरोंज, नटेरन, लटेरी, भीकमगांव, पंधाना, सरदारपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, उदयगढ़, जोबट, सेंधवा, चाचौड़ा, बमोरी, शिवपुरी में चुनाव होंगे।