रीवा. यहां एक पंचायत सचिव 15 हजार रूपए की घूस (Panchayat Secretary Bribe) लेते धराया। सचिव मऊगंज (Mauganj) तहसील की ग्राम पंचायत महुगड़ा में पदस्थ है। लोकायुक्त (Riwa Lokayukta) की टीम ने दबिश देकर 23 नवंबर को आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने नए पुल के निर्माण कार्य के बिल का भुगतान करने की एवज में पैसा मांगा था।
इस तरह किया सचिव को ट्रैप
रीवा लोकायुक्त SP गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक, फरियादी जितेंद्र तिवारी ने लोकायुक्त में एक आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के बिल की एवज में सचिव पैसा मांग रहा है। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने फरियादी को सचिव के पास भेजा। सौदे के मुताबिक फरियादी 15 हजार रूपए लेकर चमदड़िया पेट्रोल के पास पहुंचा।
यहां लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम सिविल ड्रेस में खड़ी थी। फरियादी ने जैसे ही सचिव को पैसा दिया तो लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी सचिव के जब हाथ धुलवाए गए तो उसके हाथ लाल हो गए। आरोपी सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार (Corruption) निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को यहां फॉलो करें: