गुना में पंचायत सचिव 40 हजार की घूस लेते अरेस्ट, लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

author-image
एडिट
New Update
गुना में पंचायत सचिव 40 हजार की घूस लेते अरेस्ट, लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

नवीन मोदी, गुना. मध्यप्रदेश के गुना में पंचायत सचिव 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया। ये मामला गुना जनपद की गोपालपुर टकरैया पंचायत का है। आरोपी सचिव का नाम देवनारायण शर्मा बताया जा रहा है। आरोपी सचिव की शिकायत ठेकेदार अरशद खान ने ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस से की थी। लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर सचिव को रंगे हाथों पकड़ा।



यह है पूरा मामला: ये मामला गुना जनपद की गोपालपुर टकरैया पंचायत का है, जहां पदस्थ सचिव ने ठेकेदार से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने बताया कि उसने पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया था। इस काम का अभी भुगतान नहीं हुआ है। पंचायत सचिव भुगतान का 5 प्रतिशत मांग रहा था। इसकी ठेकेदार ने ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की और लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ा।



लोकायुक्त की कार्रवाई: ठेकेदार द्वारा शिकायत दर्ज कराते ही लोकायुक्त की टीम ने सचिव को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। ठेकेदार के हाथों राशि देने की रणनीति बनाई, 23 फरवरी को ठेकेदार सचिव को राशि देने आया। वहां पर लोकायुक्त के लोग पहले से ही सादा कपड़ो में तैनात थे। जैसे ही ठेकेदार ने पैसे दिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने सचिव को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम आरोपी को पकड़ कर गुना कोतवाली ले गई। सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।


लोकायुक्त पुलिस Bribe जल जीवन मिशन पकड़ा गुना LOKAYUKT POLICE JAL JEEWAN MISSION madhyapradesh पंचायत सचिव Panchayat Secretary रिश्वत मध्यप्रदेश guna Arrest