Jabalpur. चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतना कितना महंगा पड़ सकता है। इस बात का अंदाजा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई हालिया कार्रवाई से लगाया जा सकता है। दरअसल जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैयाराजा टी ने मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने मामले में जिम्मेदार पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। क्षेत्रीय प्रत्याशी के समर्थकों ने इस बाबत जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत की थी। जिस पर ग्राम पंचायत लुहारी अनघोरा के सचिव किशोरी राय को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत दण्डित किया गया।
27 लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस
वहीं दूसरी तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 27 अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी किए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमःशिवाय अरजरिया ने बताया कि कमल किशोर बंशकार, कुलदीप राने, संदीप सिंह, महेंद्र कुमार गढ़वाल, सुशील कुमार सरकार, अनुराग दुबे, प्रणव कुमार सेन, रत्नेश कुमार सोनी, रामनिवास, सुनील कुमार विश्वकर्मा, सूर्यकांत प्रसाद, सौरव मिश्रा, प्रणव कुमार, मनोज रविदास, मिश्रीलाल कोल, ब्रजकिशोर गोटिया, विजय कुमार पंडित, प्रशांत कुमार राउल, राम जयपाल सिंह आदि को चुनाव कार्य में लापरवाही करते हुए पाए जाने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।