बाइक पर आये चार बदमाशों ने एक घर को निशाना साधकर की अंधाधुंध फायरिंग

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
बाइक पर आये चार बदमाशों ने एक घर को निशाना साधकर की अंधाधुंध फायरिंग

GWALIOR. शहर में अपराधियों के हौसले बहुत बुलंद हैं। महज तीस घंटे में बदमाशों ने दो घरों में हमला बोला।आधी रात  को घरों पर पथराव करने वाले बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं कि शनिवार को दिन दहाड़े दो बाइक पर बैठकर आये बदमाशों ने एक घर पर जमकर फायरिंग की। बदमाशों ने फायरिंग से घर की खिड़की  तक तोड़ डाली। घटनाए के बाद से आसपास के क्षेत्र में दशहत का माहौल है। 



दो बाइक पर सवार होकर आये बदमाश 



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोला का मंदिर इलाके के गंगा विहार कॉलोनी में  यह घटना आज सुबह घटित हुई। गंगा विहार  रहने वाले रामेन्द्र कौरव के मकान के बाहर अचानक दो बाइक रुकी और पहल झपकते ही उन पर सवार होकर आये चार युवकों ने हाथों में लिए काटते और रिवाल्वर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।  गोलियों से उनकी खिड़कियों के कांच टूट गए और दरवाजे और दीवारों में छेद हो गए। 



भय के कारण लोग घरों में कैद हुए 



अचानक ताबड़तोड़  फायरिंग के लोग भयभीत हो गए। भय के कारण लोग जान बचाने के लिए अपने -अपने घरों में कैद हो गए और दरवाजे बंद कर लिए। फायरिंग काने के बाद बदमाश बेख़ौफ़ होकर चले गए इसके बाद लोगों ने पुलिस को खबर दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वान सड़क पर पड़े कारतूस बटोरे। पुलिस को मौके पर छह -सात कारतूस मिले। 



पुलिस बोली केस दर्ज किया 



गोला का मंदिर पुलिस के अनुसार फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।  इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है जिन से बदमाशों की शिनाख्त की जा सके। 



दो दिन पहले पथराव किया था 



दो दिन पहले भी इसी तरह की सनसनीखेज घटना आधी रात के बाद मुरार थाना इलाके में बारादरी के समीप स्थित कॉलोनी में कुछ बदमाशों ने दो घरों पर जमकर पथराव किया था।  पीड़ित लोगों का आरोप था उन्होंने फायरिंग भी की और घर में घुसकर महिलाओं को बाहर खींचने का भी प्रयास किया। इस मामले में  शिनाख्त भी हो गयी लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस के कब्जे में नहीं आ सके हैं। 


ग्वालियर के गंगा विहार में फायरिंग ग्वालियर में फायरिंग बाइक सवारों ने की फायरिंग Firing in Ganga Vihar of Gwalior Temple of Thana Gola थाना गोला का मंदिर Firing by bike riders Firing in Gwalior