KATNI:सोमनाथ एक्सप्रेस की बोगी में धुआं भरने से दहशत, कटनी में 1 घंटा खड़ी रही सुपरफास्ट ट्रेन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
KATNI:सोमनाथ एक्सप्रेस की बोगी में धुआं भरने से दहशत, कटनी में 1 घंटा खड़ी रही सुपरफास्ट ट्रेन

Katni. जबलपुर से सोमनाथ जाने वाली जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस को कटनी के मुड़वारा स्टेशन पर 1 घंटे तक रोका गया। दरअसल ट्रेन की डी-टू बोगी में अचानक काफी ज्यादा धुआं भर जाने के कारण यात्री दहशत में आ गए थे। यात्रियों को यह लगने लगा कि कहीं ट्रेन में आग तो नहीं लग गई है। जिसके चलते यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। 









ट्रेन से उतरकर पटरियों पर आ गए यात्री







ट्रेन की बोगी में धुआं भर जाने के बाद जब ट्रेन मुड़वारा स्टेशन के आउटर पर खड़ी हो गई तो डीटू के यात्री ट्रेन से बाहर निकल आए। बाद में बाद में नजदीकी स्टेशन से मौके पर पहुंची कैरिज एंड वैगन ने मौके पर पहुंचकर माजरा समझा और फिर सुधार कार्य किया। 









पहिए से चिपक गए थे ब्रेक शू







दरअसल बोगी के पहियों से ब्रेक शू चिपक गए और घर्षण के कारण उनसे धुआं निकलने लगा। वैसे तो ऐसे मामले में इतना ज्यादा धुआं बोगी में नहीं भरता, लेकिन इस बार पूरा धुआं बोगी में ही भर गया था। करीब 1 घंटे सुधार कार्य के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य पर रवाना कर दिया गया। 



Katni News कैरिज एंड वैगन बोगी में धुआं मुड़वारा स्टेशन जबलपुर से सोमनाथ MUDWARA STATION BREAK SHOE SMOKE IN COACH SOMNATH EXPRESS कटनी Katni