अरुण सिंह Panna. महिला डॉक्टर को बंधक बनाकर लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात में एक नाबालिग भी शामिल था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 9 लाख रुपये सहित 24 लाख का माल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा का कहना है कि, इन बदमाशों ने महिला डॉक्टर से लूट करने के अलावा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई 20 चोरियों-नकबजनी की वारदातों को भी अंजाम दिया है।
बंधक बनाकर की थी लूट
6 मई को आधी रात में खिड़की की ग्रिल काटकर बदमाश महिला डॉक्टर के घर में घुसे, और महिला डॉक्टर को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान आरोपियों ने अपना चेहरा ढक रखा था। इसलिए पुलिस को इन बदमाशों की पहचान करना चुनौती थी। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें बनाई गईं थीं।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, वारदात के बाद घटना स्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें आरोपियों के हुलिये, पहने गये कपड़ो और बाईक के आधार पर संदिग्धों की तलाश की गई। इसके साथ ही पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, तीन संदिग्ध लोग ओरछा तिराहा झांसी रोड पर खड़े हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो, मामले का खुलासा हो गया।