GWALIOR News. एमआईटीएस के प्रोफेसर डा.शिशिर दीक्षित के घर दिन दहाड़े सनसनीखेज ढंग से डकैती डालकर एक करोड़ से अधिक का सोना लूटने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड पप्पू सोनी ने झांसी कोर्ट में सरेंडर किया है। उसे पकड़ने ग्वालियर पुलिस की एक दर्जन टीमें लगातार उसका पीछा कर रहीं थी। उसे एनकाउंटर का डर सता रहा था, इसके चलते उसने सरेंडर किया। लेकिन पुलिस को शक है, वह पूरा सोना छिपाकर आया है। इसके चलते प्रोटक्शन वारंट पर लाने से पहले ही क्राइम ब्रांच की एक टीम उससे पूछताछ के लिए रवाना हो गई है। एएसपी राजेश दंडोतिया का कहना है प्रोडक्शन वारंट पर लाने के साथ ही आरोपी से पूछताछ की जाएगीजिससे इनके मददगारों के बारे में भी पता लग सके।
ये था घटनाक्रम
आपको बता दें कि 6 जून को दिनदहाड़े पंचशील नगर निवासी डा.शिशिर दीक्षित के घर डकैती हुई थी। बदमाशों ने उनकी पत्नी, बूढ़ी मां और बेटी को बंधक बना लिया था। इनके साथ मारपीट की और 60 हजार रुपए नकद व करीब एक करोड़ रुपए का सोना लूट ले गए थे। पुलिस ने 24 घंटे में ही इस डकैती का राज खोल दिया था। पहले दिन ही छह आरोपी पकड़े गए थे। लूट प्रोफेसर के घर गाड़ी साफ करने वाले चेतन ने कराई थी। लूट करने के लिए उसने पप्पू सोनी सहित अन्य बदमाशों की गैंग बुलवाई थी। फिर पुलिस ने दो और लुटेरे पकड़ लिए। पप्पू सोनी सहित दो आरोपित फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश लगातार चल रही थी। पप्पू को एनकाउंटर का डर सता रहा था, इसके चलते उसने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। अब उसे प्रोटक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने की तैयारी है। क्योंकि अभी तक पुलिस सिर्फ करीब 200 ग्राम सोना ही लुटेरों से बरामद कर पाई है, जबकि फरियादी का कहना है उसका एक करोड़ का सोना लूटा था।