New Update
/sootr/media/post_banners/30a22b9f234e6b216438bf37353645ee6128f3a8ae4ab6561a0a0fa8b2f21693.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
होशंगाबाद. सोशल मीडिया (social media) पर फेमस होने के लिए युवा नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। होशंगाबाद (hoshangabad) में इसी के चलते एक युवा की मौत हो गई। युवक रेलवे ट्रैक पर इंस्टाग्राम (instagram) पर पोस्ट करने के लिए VIDEO बना रहा था। पीछे से आ रही ट्रेन को रिकॉर्ड करने के चक्कर में युवक ट्रैक के काफी करीब पहुंच गया। वह भूल गया कि हादसा हो सकता है। पीछे से आ रही ट्रेन ने युवक को टक्कर (accident) मार दी, जिससे उसकी मौत (death) हो गई। युवक के दोस्त वीडियो शूट (video shoot) कर रहे थे। ये वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखकर आप चौंक सकते हैं।
हादसा इटारसी रेलवे स्टेशन (itarsi railway station) के पास हुआ। घटना में शिकार हुए युवक का नाम संजू बताया जा रहा है, जो पंजारा कला का रहने वाला था। मृतक संजू (sanju) और उसका दोस्त इंस्टाग्राम के लिए अक्सर फोटो और वीडियो शूट करते थे।
इसी क्रम में 21 नवंबर को संजू VIDEO बनाने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा था और उसका दोस्त वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। तभी ट्रैक पर ट्रेन आ गई। ट्रेन से टकराकर संजू दूर जा गिरा। इससे उसके सिर में चोट लगी। बेहोशी की हालत में उसे इटारसी के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव ले गए। पथरौटा पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या VIDEO लेने के दौरान हादसा होने की जानकारी सामने आई है। मामले की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।