UJJAIN.भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of BJP Yuva Morcha) तेजस्वी सूर्या (Tejashwi Surya) की मौजूदगी में 10 अगस्त को महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में जमकर हुड़दंग मचाया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ दर्शन करने बड़ी तादाद में पहुंचे मोर्चा कार्यकर्ता पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए नंदी हॉल में घुस गए थे। वहां पर बाबा महाकाल मंदिर परिसर में उनकी और सुरक्षाकर्मियों के बीच में आपसी तनाव और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। इस पर प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
महाकाल मंदिर में हुड़दंग पर युवा मोर्चा अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष सहित डेढ़ दर्जन नेताओं को थमाया नोटिस। @CommissionerUJN @collectorUJN @CMMadhyaPradesh @vdsharmabjp @ChouhanShivraj @vaibhavpawarmp @anandpandey72 @harishdivekar1 pic.twitter.com/LgBwCYecqI
— TheSootr (@TheSootr) August 12, 2022
घटनाक्रम के बारे में अपना पक्ष बताएं कार्यकर्ता
इस घटनाक्रम में जिला उज्जैन नगर और उज्जैन ग्रामीण से जो भी कार्यकर्ता शामिल थे,वो सभी आज यानी 12 अगस्त 2022 को भोपाल प्रदेश कार्यालय में अपनी उपस्थित देंगे। इसके बाद घटनाक्रम के बारे में स्पष्ट रूप से अपना पक्ष बताएं। प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के निर्देशानुसार इन कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
जानें पूरा मामला
सांसद तेजस्वी सूर्या दर्शन करने के लिए गर्भगृह के पास गए तो उनके साथ कुछ अन्य पदाधिकारी भी अंदर चले गए। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों को सुरक्षाकर्मियों ने नंदी हॉल तक जाने से रोक दिया। इस बात से नाराज होकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और बैरिकेटिंग हटाते हुए जबरदस्ती अंदर प्रवेश कर गए। सुरक्षा गार्ड ने कार्यकर्ताओं को रोका तो उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई। मंदिर की व्यवस्थाएं एक बार फिर तार-तार होती नजर आ रही है। मंदिर प्रशासन व्यवस्थाओं को संभालने में नाकाम साबित हो रहा है। ये घटना करीब सुबह 10:30 बजे की है। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।