Jabalpur. जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट ने अपनी बंगलुरू की फ्लाइट लेट करते-करते अचानक कैंसिल कर दी। जिससे गुस्साए यात्रियों ने फ्लाइट मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर गुस्सा व्यक्त किया। वहीं यात्रियों ने इस घटना वीडियो बनाकर भी वायरल किया है। बता दें कि जबलपुर में इंडिगो एयरलाइंस द्वारा अपनी फ्लाइट्स को बंद कर देने से अन्य एयरलाइंस पर काफी दबाव है। वहीं अचानक फ्लाइट कैंसिल हो जाने के बाद सभी यात्रियों का पारा चढ़ गया।
एयरपोर्ट पर बांटा गया फफूंद लगा कोल्डड्रिंक
इधर नाराज यात्रियों को शांत करने एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोल्डड्रिंक्स और स्नैक्स बांटे गए। यात्रियों का आरोप है कि उनमें से एक यात्री के हाथ फफूंद लगा हुआ कोल्डड्रिंक आ गया जिसके बाद यात्री और गुस्सा गए। यहां तक कि सभी यात्रियों ने अपने कोल्डड्रिंक्स फेंक दिए।
दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था कराने की मांग करते रहे यात्री
हंगामे के बीच जिन यात्रियों को अर्जेंट बंगलुरू पहुंचना था वे फ्लाइट मैनेजमेंट के आगे जिद पकड़े रहे कि उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी कंपनी की फ्लाइट में व्यवस्था कराई जाए, लेकिन यह किसी हाल में संभव ही नहीं था। जैसे तैसे काफी देर तक हंगामा करने के बाद यात्री वापिस लौट गए।
अक्सर कैंसिल हो रही फ्लाइट्स
निजी विमानन कंपनियों के जिम्मे जबलपुर की हवाई सेवा में अक्सर यह देखने को मिलता है कि अचानक फ्लाइट कैंसिल कर दी जाती है। जिससे यात्रियों को निराशा हाथ लगती है। यात्रियों की इस समस्या का किसी के पास कोई हल भी नहीं है।