JABALPUR : जबलपुर के यात्री भी उठा सकेंगे विस्टा डोम ट्रेन का लुत्फ, रेलवे जुलाई से लगाएगा एक कोच

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR : जबलपुर के यात्री भी उठा सकेंगे विस्टा डोम ट्रेन का लुत्फ, रेलवे जुलाई से लगाएगा एक कोच

Jabalpur. पश्चिम मध्यरेलवे जल्द ही जबलपुर मुख्य स्टेशन से विस्टा डोम कोच वाली ट्रेन चलाएगा। जो कि पश्चिम मध्य रेलवे की पहली ऐसी ट्रेन होगी। प्रारंभिक तौर पर इसका एक कोच ही जनशताब्दी ट्रेन में लगाया जाएगा। ज्यादातर हिस्से में पारदर्शी कांच वाला यह कोच वादियों का आनंद उठाने और सेल्फी खींचने के लिहाज से काफी उपयुक्त रहेगा। रेल प्रशासन की तैयारियां पूरी हो गईं तो जुलाई माह से ही जनशताब्दी में यह कोच लग जाएगा। 



कराना होगा अलग से रिजर्वेशन



रेल प्रबंधन के मुताबिक इस कोच में यात्रा करने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन के दौरान अलग से दिए ऑप्शन में जाना होगा वहीं इसका किराया भी आम किराए से ज्यादा होगा। वहीं कोच में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाऐंगे ताकि अन्य कोच के यात्री इस कोच में न आ धमकें। 



44 सीटर रहेगा विस्टा डोम कोच



सीपीआरओ के मुताबिक विस्टा डोम कोच में 44 सीटें रहेंगी, प्रत्येक सीट 180 डिग्री तक घूम सकेगी वहीं कोच में खड़े रहने की भी अतिरिक्त जगह रहेगी ताकि यात्री खड़े होकर वादियों का आनंद भी ले सकें और सेल्फी भी खींच सकेंगे। 



अभी मुंबई-बैंगलोर में चल रही यह ट्रेन



रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अभी इस प्रकार की ट्रेन मुंबई, अहमदाबाद और बैंगलोर में चलाई जा रही हैं, खासकर उन रूटों पर जहां घाटियां और खूबसूरत नजारे और पर्यटन स्थल आते हैं।


जबलपुर प म रे विस्टा डोम कोच पश्चिम मध्यरेलवे Jabalpur JANSHATABDI VISTA DOME TRAIN PASHCHIM MADHYA RAILWAY जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News मध्यप्रदेश
Advertisment