Damoh. अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चाओं में रहने वाली पथरिया की BSP विधायक रामबाई सिंह परिहार ने अब गल्ला व्यापारियों को चेतावनी दी है कि यदि किसानों के भुगतान में किसी तरह की लापरवाही की तो ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि एक लाख 99 हजार तक के भुगतान पर गल्ला व्यापारी किसानों से 2000 मुद्दत के तौर पर राशि काटते हैं । इसके बाद भी उन्हें भुगतान नहीं करते। इसलिए जो भी व्यापारी ऐसा करेगा उसे मुद्दत की राशि का 3 गुना जुर्माना देना पड़ेगा । उसके लिए चाहे उन्हें व्यापारी के ड्राज से ही खुद पैसे क्यों ना निकालने पड़े ।
उन्होंने कहा कि जिस भी व्यापारी के पास भुगतान करने के लिए पैसे नहीं है , वह मंडी में किसानों का अनाज ना खरीदें । यदि उनके पास एक भी शिकायत आई , तो ठीक नहीं होगा। यह बात विधायक के द्वारा व्यापारियों की मीटिंग बुलाकर कही थी।
व्यापारियों ने साधी चुप्पी
मीटिंग में विधायक के सामने सभी ने चुप्पी साध ली और एक स्वर में कहा की हम आपकी बात मानने को तैयार हैं। हालांकि आने वाला वक्त बताएगा कि विधायक की इस धमकी को व्यापारी किस नजरिए से देखते हैं और इसकी क्या प्रतिक्रिया होगी।
लगातार आ रहीं शिकायतें
कृषि मंडी में अपना अनाज बेचने पहुंचने वाले किसानों को एक लाख 99 हजार तक का नकद भुगतान करने का प्रावधान है । व्यापारी इसके बदले में 2000 मुद्दत यानि टैक्स के रूप में किसानों से लेते हैं। इसके बाद भी किसानों को भुगतान नहीं करते । ये शिकायत बार - बार विधायक के पास पहुंच रही थी । शुक्रवार दोपहर विधायक मंडी पहुंच गई और सभी व्यापारियों की बैठक लेकर साफ कह दिया कि इसे मेरी चेतावनी समझना यदि किसानों का भुगतान मुद्दत काटने के बाद भी नहीं किया तो 3 गुना जुर्माना वसूलेंगे और लाइसेंस भी निरस्त करा देंगे।
विधायकों को इस प्रकार व्यापारियों से जुर्माना वसूलने का अधिकार तो नहीं है। लेकिन इससे पहले बीएसपी विधायक अधिकारियों को भी यह कहकर धमका चुकी हैं कि कर्जवसूली के लिए यदि किसी किसान की जमीन कुर्क करने की कार्रवाई की गई तो ऐसा करने वाले अधिकारी गांव से साबुत नहीं लौटेंगे।