Damoh. दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य से अभद्रता करने के बाद पथरिया विधायक रामबाई परिहार पर विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उधर दूसरी तरफ विधायक रामबाई ने भी ताल ठोंकते हुए अपने तेवर दिखा दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि जनता के हक की आवाज उठाने वे फांसी पर चढ़ने भी तैयार हैं, ये एफआईआर क्या चीज है? हालांकि उन्होंने कलेक्टर को बुरा-भला कहने पर खेद भी जताया है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक रामबाई ने कहा मुझे धाराओं का कोई डर नहीं । मैं जनता के हित के लिए काम कर रही हूं । इसके पहले भी मेरे खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए जा चुके हैं । परिवार के लोग भी झूठे मामलों में जेल में बंद हैं । जनता के हित के लिए यदि कोई फांसी पर भी चढ़ा दे , तो स्वीकार है । कलेक्टर से जो कहा उस पर खेद है , लेकिन कलेक्टर बार - बार चौक करा लेंगे , चैक करा लेंगे जैसे शब्द बोल रहे थे , इसलिए गुस्सा आ गया। क्योंकि कोई व्यक्ति लंबे समय से परेशान है उसके बाद भी जांच की जाए तो ये कहां तक सही है।
बता दें कि कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य से अभद्रता करने के बाद पथरिया विधायक पर शासकीय कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हो चुका है। कर्मचारी संगठन उन पर कार्रवाई की मांग पर हड़ताल का ऐलान कर चुके हैं तो दूसरी तरफ आईएएस एसोसिएशन भी विधायक की भाषा पर काफी नाराज है। इस सबके बीच विधायक रामबाई का यह चैलेंज मामले को और भड़काएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन कर्मचारी संगठन अब भी उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।