दमोह में पथरिया विधायक रामबाई बनी शिक्षक, हाई सेकेंडरी स्कूल के बच्चे नहीं बता पाए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में पथरिया विधायक रामबाई बनी शिक्षक, हाई सेकेंडरी स्कूल के बच्चे नहीं बता पाए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम

Damoh. दमोह में अपने दबंग अंदाज के लिए पहचाने जानी वाली पथरिया विधायक रामबाई इस बार एक शिक्षक की भूमिका में नजर आई हैं।  जहां उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों से देश के प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम पूछा,  लेकिन बच्चे इन नेताओं का नाम नहीं बता सके।  यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सरकारी शिक्षा व्यवस्था की पोल भी खुलती हुई नजर आ रही है।  विधायक रामबाई अपनी विधानसभा के आदर्श ग्राम जेरठ में पहुंची थी यह गांव सांसद द्वारा गोद लिया गया है।  



छात्र नहीं दे पाए विधायक के सवालों का जवाब




पथरिया विधायक रामबाई परिहार  विधानसभा क्षेत्र के आदर्श सांसद ग्राम जेरठ पहुंची, जहां उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों  से पूछा कि, देश के राष्ट्रपति कौन है इस पर कोई भी छात्र जवाब नहीं दे पाया।  इसके बाद उन्होंने पूछा कि देश का प्रधानमंत्री कौन है  इस सवाल पर  एक छात्रा जवाब दे पाई। जिस पर खुश होकर विधायक ने  छात्रा को बतौर प्रोत्साहन राशि 500 रुपए भी दिए। इसके बाद विधायक ने तीसरा सवाल पूछा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम क्या है, लेकिन कोई भी छात्र नाम नहीं बता पाया।  इसके बाद विधायक रामबाई ने स्कूल के  शिक्षकों की क्लास लगाई। 




सीएम से सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग




 पथरिया विधायक रामबाई ने स्कूल में  उपस्थित शिक्षकों से कहा यह  कैसी पढ़ाई करवा रहे हैं आप लोग।  स्कूल के बच्चे साधारण से सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे हैं।  कम से कम उन्हें पढ़ाई के अतिरिक्त सामान्य ज्ञान की जानकारी तो होना चाहिए। विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से  मांग की है कि  सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारा जाए। साथ ही यहां जो कमियां हैं उन्हें पूरा किया जाए। जिससे बच्चे प्राइवेट स्कूलों को छोड़  सरकारी स्कूलों में पढ़ सकें। विधायक ने कहा की कक्षा 9वी और 12वी के बच्चों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम पता नही है, केवल 11वी कक्षा के छात्र ही सवाल का जवाब दे पाए है।


damoh दमोह Damoh News BSP MLA RAMBAI PATHARIYA पथरिया विधायक रामबाई शिक्षक की भूमिका में