जबलपुर. लोकायुक्त पुलिस और EOW की टीम ने 29 अक्टूबर को जबलपुर में दो बड़ी कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई में EOW की टीम ने घुघरी जिला मंडला (Mandla) में की। यहां EOW की टीम ने एक पटवारी को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा है। आरोपी ने पीड़ित के पीएम आवास (PM Awas) का निर्माण रुकवा दिया था। उसे फिर से चालू कराने की एवज में पटवारी ने घूस (Bribe) की डिमांड की थी। वहीं. दूसरी कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त (Jabalpur Lokayukta) की टीम ने कृषि उपज मंडी में की। यहां लोकायुक्त की टीम ने असिस्टेंट इंजीनियर रमाशंकर अग्निहोत्री को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते दबोचा है।
मद परिवर्तन की एवज में मांगे थे 35 हजार
लोकायुक्त SP संजय साहू ने बताया कि फरियादी संदीप सुहाने ने मामले की शिकायत की थी। संदीप सुहाने ने कृषि उपज मंडी में प्लॉट लेकर दुकान का निर्माण कराया था। उसका मद उसे सब्जी दुकान के तौर पर कराना था। इसके लिए कृषि उपज मंडी के निर्माण शाखा में अस्सिटेंट इंजीनियर रमाशंकर अग्निहोत्री से मिला था। उसने मूल्यांकन और दुकान का मद परिवर्तन के एवज में 35 हजार रुपए मांगे थे। लोकायुक्त की टीम ने फरियादी संदीप सुहाने के साथ कृषि उपज मंडी पहुंची। वहां आरोपी ने संदीप को पैसे लेकर निर्माण शाखा कार्यालय में बुलाया। जैसे ही संदीप ने उसे 35 हजार रुपए दिए। वहां मौजूद टीम ने उसे दबोच लिया।
पहले निर्माण रुकवाया, फिर घूस मांगी
घुघरी जिला मंडला में राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने एक पटवारी अमित पन्ना को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा है। आरोपी ने पीड़ित के पीएम आवास का निर्माण रुकवा दिया था। उसे फिर से चालू कराने के एवज में यह पैसा मांगा था। ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक पटवारी के खिलाफ रविंद्र कुमार ने मामले की शिकायत की थी। पटवारी अमित पन्ना ने उससे 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। दोनों की बातचीत को ईओडब्ल्यू ने ट्रैप कराया था। इसके बाद EOW की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।